नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के दीपचंद बंधु अस्पताल का एक और वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अस्पताल में कोरोना मरीजों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता और अस्पताल के बाथरूम की सुविधा को लेकर सवाल उठाए गए हैं. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इससे इनकार किया है.
दिल्ली सरकार के दीपचंद बंधु अस्पताल का जो नया वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, वो भी अस्पताल की पांचवीं मंजिल का बताया जा रहा है. इसमें अस्पताल में कोरोना मरीजों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. वीडियो बनाने वाले का कहना है कि दोपहर के खाने में उन्हें सूखी रोटियां दी जा रही हैं. वहीं सलाद के नाम पर खीरे के दो स्लाइस दिए जा रहे हैं.
बाथरूम में नहीं है साबुन और सेनेटाइजर
सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे अस्पताल के दूसरे वीडियो में इसी इसी फ्लोर के बाथरूम को दिखाया गया है. वीडियो बनाने वाले का दावा है कि बाथरूम में मरीजों के लिए न तो बाल्टी है और न ही मग. इसके साथ ही टॉयलेट में न तो साबुन है और न ही सेनेटाइजर. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इससे इंकार किया है. अस्पताल का कहना है कि कोरोना मरीजों को हर मुमकीन सुविधा दी जा रही है.