नई दिल्लीः दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में वैक्सीनेशन बढ़ाने के उपायों का असर दिखने लगा है. बुधवार की काउंसलिंग के बाद अस्पताल में वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या में ढाई गुने की बढ़ोतरी हुई.
पहली बार छुआ 50 का आंकड़ा
इसे सेल्फी प्वाइंट का जादू कहें या डॉक्टरों के काउंसलिंग का असर की स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में गुरुवार को टीका लगवाने वालों का आंकड़ा 50 तक चला गया. यह पहली बार है जब अस्पताल ने इस आंकड़े को छुआ है. यहां 16 जनवरी को 46, 18 जनवरी को 19 और 19 जनवरी को 21 लोगों ने वैक्सीन लगवाया.
यह भी पढ़ेंः-RGSSH में काउंसलिंग के बाद वैक्सीन लगवाने वालों में हुई बढ़ोतरी
और बढ़ने की उम्मीद
बता दें कि वैक्सीनेशन ड्राइव को रफ्तार देने के लिए बुधवार को प्रक्रिया में बदलाव किया गया था. इसके तहत लिस्ट में नाम की बाध्यता को खत्म कर दिया गया था. जिसके बाद अस्पताल की लिस्ट में शाम स्वास्थ्यकर्मी अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी दिन वैक्सीन लगवा सकते हैं. साथ ही लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सर्टिफिकेट और सेल्फी प्वाइंट की शुरुआत की गई थी.