नई दिल्ली: शाहदरा जिले के फर्श बाजार इलाके के एक नाले के दलदल में धंसने से दो युवकों की मौत हो गई. रेस्क्यू टीम ने काफ़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान बबलू (18) और सागर (32) के तौर पर हुई है. इस हादसे में इनका तीसरा साथी इनका तीसरा साथी गोलू बाल-बाल बच गया.
डीसीपी ने बताया की सोमवार देर शाम फर्श बाजार इलाके के नाले में दो युवक के डूबने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही कॉक्स बाजार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे, रेस्क्यू के लिए बोर्ड क्लब की टीम को बुलाया गया, घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. पूछताछ में मृतक के साथी गोलू ने बताया की कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास गंदे नाले के किनारे बैठकर सोमवार रात करीब सात बजे विश्वास नगर की न्यू संजय अमर कॉलोनी निवासी गोलू, सौरभ, सागर (32) और बबलू (18) शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद वे लोग रील बनाने लगे.
रात करीब साढ़े आठ बजे बबलू की चप्पल अचानक नाले में चली गई. बबलू उसे निकालने के लिए नाले में कूद गया और वहीं फंस गया. उसको बचाने के लिए सागर भी नाले में उतर गया और वह भी फंस गया. दोनों धीरे-धीरे नाले की गाद के दलदल में धंसने लगे. गोलू ने पुलिस को बताया कि सागर को बचाने के लिए उसने अपनी कमीज उतारी और उसे पकड़ाने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ नहीं सका. इस दौरान गोलू भी धंसने लगा तो वह दोस्तों को बचाने का इरादा छोड़ कर अपनी जान बचा कर बाहर निकाल गया और हादसे की सूचना अपने परिजनों को दी.
सागर के पिता की काफी पहले मौत हो चुकी है. एक साल पहले ही सागर की शादी हुई थी. सागर की मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. सागर की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया हैं मां, पत्नी और बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. पड़ोसियों का कहना है कि सागर घर में इकलौता कमाने वाला था. अब परिवार की गुजर-बसर का संकट खड़ा हो गया है.
पीजी हॉस्टल में महिला बैंककर्मी ने पंखे में फंदा लगाकर किया सुसाइड
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके की एक पीजी हॉस्टल में महिला बैंककर्मी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतका की पहचान 21 वर्षीय स्वीटी के तौर पर हुई हैं. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने मंगलवार शाम बताया की सोमवार सुबह तक़रीबन 10 बजे न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम को इलाके के एक पीजी से सूचना मिली की युवती कमरे के अंदर बंद है और दरवाजा नहीं खोल रही है.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची, दमकल की टीम को बुलाया गया, दरवाजा खोला तो, युवती का शव फंखे में बंधे पंखे से झूल रहा था. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से मौके का निरीक्षण कराया गया. कमरे की तलाशी ली गई लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. स्वीटी मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी, वह पीजी में दो महिला रूम पार्टनर्स के साथ रह रही थी. जब दोनों रूम पार्टनर कमरे में नहीं थी, तभी उसने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: Reel के शौक ने ले ली जिंदगी...रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से गई 2 युवाओं की जान