नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर में स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल(RGSSH) जल्द ही सुविधाओं के लिहाजे से पूर्वी दिल्ली में सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. अस्पताल अब ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू करने की कवायद में है.
हार्ट और किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. बीएल शेरवाल का कहना है कि काफी समय से कोशिश की का रही थी कि अस्पताल अपनी पूरी क्षमता से काम करे. कोरोना काल में अस्पताल ने अपने काम से अपनी योग्यता साबित करने के बाद अब ट्रांसप्लांट को अपना अगला लक्ष्य बनाया है. डॉ. शेरवाल बताते हैं कि वे अब हार्ट और किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-RGSS अस्पताल में वैक्सीनेशन की उत्तम सुविधा, लोग हो रहे खुश
अभी हो रही ओपन हार्ट सर्जरी
डाॅ. शेरवाल बताते हैं कि उनके पास योग्य डॉक्टर भी हैं. ट्रांसप्लांट की सभी सुविधाओं की कमी को दूर करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि इस अस्पताल में 12 ऑपरेशन थिएटर हैं और अभी यहां पर ओपन हार्ट जैसी सर्जरी भी हो रही है.