नई दिल्ली: अभी लोग बॉलीवुड स्टार सुशांत राजपूत की आत्महत्या की खबर से नहीं उबरे थे की अब टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ की आत्महत्या की खबर सामने आई है. महज 17 साल की उम्र में सिया ने अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया. हालांकि, उनकी मौत के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी इलाके में सिया ने खुदकुशी कर ली. सिया कक्कड़ टिक टॉक पर काफी मशहूर थी और उसके लाखों फॉलोवर है. जानकारी के मुताबिक, सिया कक्कड़ अपने परिवार के साथ गीता कॉलोनी इलाके में रहती थी. बीती रात जब सिया के परिजन उनके कमरे में खाना खाने के लिए बुलाने गए तो उनका कमरा बंद था. कई बार नॉक करने पर भी जब कमरा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया. अंदर सिया कक्कड़ पंखे से झूल रही थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मौत की खबर से हैरान फैंस
फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया कि सिया कक्कड़ ने क्यों सुसाइड किया. परिवार और पुलिस दोनों इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे है. सिया की मौत की खबर से उनके फैंस हैरान रह गए हैं. उन्हें ये यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि सिया आत्महत्या कर सकती है.