नई दिल्ली: राजधानी में ठंड बढ़ते ही चोरी की वारदात भी बढ़ गई है. कोहरे का फायदा उठाकर चोर आसानी से चोरी कर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी इलाके का है, जहां चोरों ने एक ही रात में एक के बाद एक तीन दुकानों को निशाना (Theft in three shops in Geeta Colony) बनाया. चोर दुकानों का ताला तोड़कर यहां से कैश और प्रिंटर लेकर फरार हो गए. गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान हो सके.
पीड़ित दुकानदार सतपाल निरंकारी ने बताया कि वह यहां ब्लॉक 10 में वह परिवार के साथ रहते हैं. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उनकी परचून की दुकान है. मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखा कैश गायब था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: हरि नगर में चोरों ने एटीएम काटकर की 12 लाख रुपये की लूट
सतपाल निरंकारी ने बताया कि उनकी दुकान के आसपास की दो और दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है. इसमें चोर फोटो-स्टेट की दुकान का ताला तोड़कर चोर दो प्रिंटर भी ले गए. उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिससे पता चला कि चोरी की इस वारदात को तीन चोरों की टोली ने अंजाम दिया है .एक के बाद एक तीनों दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की गई है. बहरहाल पीड़ित की शिकायत पर शाहदरा जिले की गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वीडियो के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान का प्रयास कर रही है. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से मौके का मुआयना कराया गया है और फिंगर-प्रिंट सहित अन्य साक्ष्यों को भी इकट्ठा किया गया है.
यह भी पढ़ें-हार्डवेयर दुकान से चोरी करने वाला गिरफ्तार, सामान बरामद