ETV Bharat / state

दिल्ली का एक स्कूल जहां क्लासरूम नहीं, बिल्डिंग नहीं, डेस्क नहीं...सिर्फ और सिर्फ सियासत है! - विजय मोहल्ला मौजपुर

विजय मोहल्ला मौजपुर का ये सरकारी स्कूल EDMC के अंतर्गत आता है. गुरबत की मार झेल रहे इस बदनसीब स्कूल की ना तो अपनी कोई बिल्डिंग है और ना पढ़ने वालों के लिए यहां डेस्क की सुविधा है. एक ही क्लासरूम में अनगिनत बच्चे पढ़ने को मजबूर है. एक कमरे में दो क्लासें चलती हैं तीसरी भी और पांचवी भी. गर्मी, सर्दी बरसात में ऐसे ही बच्चे भेड़ बकरियों की तरह जमीन पर बैठाए जाते हैं.

दिल्ली का एक स्कूल जहां क्लासरूम नहीं etv bharat
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 8:24 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा के विजय मोहल्ला मौजपुर का ये सरकारी स्कूल EDMC के अंतर्गत आता है. यहां एक कमरे में दो क्लासें चलती हैं. तीसरी भी और पांचवी भी. गर्मी, सर्दी बरसात में ऐसे ही बच्चे भेड़ बकरियों की तरह जमीन पर बैठाए जाते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो जानबूझ कर इस सरकारी स्कूल के साथ भेदभाव किया जा रहा है, फाइलें अटकाई जा रही है.

स्पेशल रिपोर्ट

वहीं निगम पार्षद ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की मंशा नहीं कि इस स्कूल का सुधार हो सके. हालांकि अब यहां तीन मंजिला इमारत बनने का दावा किया जा रहा है.

नई दिल्ली: शाहदरा के विजय मोहल्ला मौजपुर का ये सरकारी स्कूल EDMC के अंतर्गत आता है. यहां एक कमरे में दो क्लासें चलती हैं. तीसरी भी और पांचवी भी. गर्मी, सर्दी बरसात में ऐसे ही बच्चे भेड़ बकरियों की तरह जमीन पर बैठाए जाते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो जानबूझ कर इस सरकारी स्कूल के साथ भेदभाव किया जा रहा है, फाइलें अटकाई जा रही है.

स्पेशल रिपोर्ट

वहीं निगम पार्षद ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की मंशा नहीं कि इस स्कूल का सुधार हो सके. हालांकि अब यहां तीन मंजिला इमारत बनने का दावा किया जा रहा है.

Intro:Body:

d


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.