नई दिल्ली: शाहदरा के विजय मोहल्ला मौजपुर का ये सरकारी स्कूल EDMC के अंतर्गत आता है. यहां एक कमरे में दो क्लासें चलती हैं. तीसरी भी और पांचवी भी. गर्मी, सर्दी बरसात में ऐसे ही बच्चे भेड़ बकरियों की तरह जमीन पर बैठाए जाते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो जानबूझ कर इस सरकारी स्कूल के साथ भेदभाव किया जा रहा है, फाइलें अटकाई जा रही है.
वहीं निगम पार्षद ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की मंशा नहीं कि इस स्कूल का सुधार हो सके. हालांकि अब यहां तीन मंजिला इमारत बनने का दावा किया जा रहा है.