नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी जिला शाहदरा पुलिस टीम ने ऑटो-लिफ्टर्स के एक अंतर-राज्य वसीम-शाकिब गड्डू सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. सिंडिकेट के 2 प्रमुख सदस्य शाकिब उर्फ गड्डू और मोहम्मद नाजिम को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी निशानदेही से 12 हाई एंड लग्जरी कारें जैसे क्रेटा, वेन्यू, ब्रेजा, स्कॉर्पियो, अर्टिगा आदि बरामद की है. सिंडिकेट का सरगना शाकिब गड्डू पिछले 6 वर्षों से मुख्य रूप से दिल्ली/एनसीआर, रायपुर, छत्तीसगढ़ में दुर्ग, तेलंगाना में हैदराबाद, राजस्थान में जोधपुर, महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे, तमिलनाडु में चेन्नई और कर्नाटक में बेंगलुरु में काम कर रहा है.और 500 से अधिक कारों की चोरी में शामिल रहा है.
वसीम गैंग का भंडाफोड़
इससे पहले एक विशेष गुप्त सूचना के आधार पर मो. नाजिम जो इस गिरोह का मेरठ स्थित समकक्ष है को चोरी के वाहन में नोएडा जाते समय सीमापुरी सीमा से गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद इंस्पेक्टर दिनेश आर्य के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम हरकत में आई और सीमापुरी बॉर्डर के पास जाल बिछाया. स्विफ्ट कार चला रहा नाजिम वहां पहुंचा और वहां किसी का इंतजार करने लगा.
सिंडिकेट के 2 प्रमुख सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
कुछ देर बाद वह कहीं और जाने के लिए अपनी कार स्टार्ट करने लगा. पुलिस टीम ने मोहम्मद की कार को इशारा किया. नाजिम को रोका गया तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया और काबू कर लिया गया. कार के चेसिस नंबर की जांच करने पर पता चला कि यह थाना गोविंद पुरी, नई दिल्ली क्षेत्र से चोरी की गई है. लगातार पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि वह शाकिब उर्फ गड्डू वसीम गिरोह के लिए काम करता है और चोरी के वाहनों को मेरठ से शाकिब उर्फ गड्डू के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग में वसीम तक पहुंचाता है.
ये भी पढ़ें : नोएडा: कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप और नगदी उड़ाई, जांच में जुटी पुलिस टीम
दिल्ली और एनसीआर से लक्जरी कारें बरामद
उसके बाद तेलंगाना के हैदराबाद और रंगारेड्डी में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गए. इस दौरान छापेमारी में 5 हाई ब्रैंड की कारें बरामद की गईं.शाकिब गड्डू के बारे में एक और जानकारी मिली. जिसके अनुसार शाकिब उर्फ गड्डू पुत्र शमसुद्दीन निवासी एचएनओ. 84, गंज बाजार, सदर बाजार, मेरठ यूपी उम्र 24 वर्ष भोंडसी जेल, हरियाणा में न्यायिक हिरासत में मौजूद पाया गया.
शाकिब गड्डू को कर लिया गया गिरफ्तार
उक्त जानकारी के आधार पर शाकिब गड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया और हिरासत में पूछताछ और आगे की जांच के लिए उसे रिमांड पर लिया गया.लगातर पूछताछ के दौरान शाकिब उर्फ गड्डू ने खुलासा किया कि वह अपने सहयोगी वसीम के साथ इस सिंडिकेट को चला रहा है और दिल्ली और एनसीआर से संचालित कर रहा है उसने नाजिम और अन्य ड्राइवरों के जरिए चोरी की कई गाड़ियां वसीम तक पहुंचाई हैं.
वसीम के फिलहाल राजस्थान के जोधपुर में रहने का खुलासा
पूछताछ से यह भी पता चला है कि वसीम फिलहाल राजस्थान के जोधपुर में रह रहा है और जोधपुर से चोरी की कई गाड़ियां बरामद हो सकती हैं. इसके बाद, इंस्पेक्टर की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई. दिनेश आर्य, एसआई विनीत, एएसआई ललित दीक्षित, एएसआई संदीप, एएसआई ब्रह्म पाल, एएसआई दीपक (टीएसटी), एचसी मनोज त्यागी, एचसी दीपक कुमार, एचसी अनिल, एचसी रोहित, एचसी संदीप ने राजस्थान के जोधपुर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की.
ये भी पढ़ें : गोगी गैंग के नाम 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार