नई दिल्ली: केंद्रीय बजट 2021-22 ने देश के बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी ला दी है. इनकम टैक्स में छूट मिलने से बुजुर्ग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
बुजुर्गों के लिए बेहतर
दिलशाद गार्डन निवासी दिन दयाल गुप्ता बताते हैं कि वे सरकारी सेवा से रिटायर्ड हैं. अब उनकी आय तो कम हो गई, लेकिन खर्चे कम नहीं हुए. ऐसे में तमाम उपाय अपनाने के बाद भी टैक्स में पैसे कट ही जाया करते थे. अब इस छूट के बाद जो पैसे टैक्स में कटते थे, वे बच जाएंगे. साथ ही हर साल रिटर्न भरने की माथापच्ची से भी छुटकारा मिल जाएगा.
संशय बरकरार
वहीं, सरकारी सेवा से रिटायर सतीश गुप्ता का कहना है कि अगर सरकार पूरी तरह से छूट देती है तब तो इससे फायदा होगा, लेकिन अगर पहले की तरह केवल छूट की सीमा बढ़ाई जाएगी तो उन्हें कोई खास फायदा नहीं होगा, क्योंकि अब तक जो छूट सीमा है उसके बाद उन्हें हर साल ढाई से तीन हजार रुपये ही टैक्स भरने पड़ते हैं.