नई दिल्ली: शाहदरा की सीमापुरी थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किया गया ज्वैलरी बरामद की है.
डीसीपी आर साथिया सुंदर ने बताया कि शनिवार को न्यू सीमापुरी झुग्गी बस्ती में रहने वाले मुस्तफा ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसके घर का ताला तोड़कर कुछ लोग चांदी की ज्वेलरी चुरा ले गए है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर चोर की पहचान करीम के तौर पर हुई और उसे न्यू सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी पर पहले से ही मुकदमे दर्ज
करीम के पास से मुस्तफा के घर चोरी हुआ 2 सिल्वर चैन 3 सिल्वर रिंग और एक नोज पिन सहित जूलरी बरामद हो गई है. रफीक के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.