नई दिल्ली: शाहदरा के विश्वास नगर इलाके में महिला स्कूल टीचर सुसाइड मामले में पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला टीचर शिवांगी ने आत्महत्या नहीं किया बल्कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी.
पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दिया है. पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है, आशंका है कि पति ने ही शिवांगी की गोली मारकर हत्या की है.
ये है पूरा मामला
शाहदरा जिला डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि शिवांगी दिलशाद गार्डन के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर के तौर पर कार्यरत थी. एक साल पहले शिवांगी की शादी विश्वास नगर में रहने वाले प्रशांत से हुई थी. प्रशांत का विश्वास नगर में जूते का शोरूम है. हाल ही में शिवांगी ने एक बेटी को जन्म दिया था.
बुधवार करीब 11 बजे शिवांगी के ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी थी,कि उसने अपने कमरे में खुद को गोली मार लिया है. गोली की आवाज सुनकर घर मे मौजूद लोग कमरे में गए तो शिवांगी खून से लथपथ थी. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल परिजन कुछ बोलने की हालत में नहीं है. परिजनों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर शिवांगी ने क्यों जान दी होगी. परिजनों का कहना है कि सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. ससुराल में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं थी.
आत्महत्या नहीं हत्या- पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो तफ्तीश के दौरान मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का सामने आया. डॉक्टर्स ने भी अपनी राय में हत्या की तरफ इशारा किया था. जिसके बाद मामले को हत्या और आर्म्स एक्ट में दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शिवांगी के पति प्रशांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शक है की प्रशांत ने ही पत्नी की गोली मारकर हत्या की है.