नई दिल्ली: प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से तेजी से फन फैलाने लगा है. इससे बचाव के लिए पूरी दुनिया वैक्सीन पर टकटकी लगाए बैठी है. दुनिया भर में सैकड़ों संस्थान दावा कर रहे हैं कि उनके वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है. भारत सरकार भी दावा कर रही है कि अगले चंद महीनों में ही ये वैक्सीन देश में भी आ जाएगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में इसे कहां स्टोर किया जाएगा ?
देश में कोरोना का वैक्सीन आई तो इसका पहला स्टोर सेंटर दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को बनाया जा सकता है. इसके लिए केंद्र की तरफ से अस्पताल का सर्वे भी किया जा चुका है और केंद्र को अस्पताल की जगह पसंद भी आ चुकी है.
अगले महीने शुरू हो जाएगा काम
देश में कोरोना के जिन वैक्सिनों के आने की उम्मीद है, उन्हें काफी ठंडे तापमान पर ही रखा जा सकता है. इसलिए उन्हें स्टोर करने के लिए बड़े बड़े रेफ्रिजरेटर की जरूरत होगी. जिसके लिए केंद्र को करीब 5 हजार वर्ग मीटर के जगह की जरूरत है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल के यूटिलिटी ब्लॉक के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर को प्रस्तावित किया गया था, जो केंद्र को पसंद आ गया है. उम्मीद है कि दिसम्बर में इसके लिए काम शुरू हो जाएगा.