नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में आज कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की गई है. अस्पताल के ब्लड बैंक की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका गोगोई ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना प्लाज्मा दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में दान करें. जिससे वर्तमान में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को भी उपचार के दौरान इस सुविधा का लाभ मिल सके.
40 मिनट की प्रक्रिया
उन्होंने कहा कि प्लाज्मा दान करने की प्रक्रिया सिर्फ 40 मिनट में पूरी हो जाती है और इसे दान करने से किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं होती है. डा. प्रियंका को उम्मीद है कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले कोरोना से ठीक हुए सभी लोग अपना प्लाज्मा दान करे. जिससे वर्तमान में कोरोना का उपचार करा रहे व्यक्तियों को प्लाज्मा देकर उनकी जान बचाई जा सकती है.