नई दिल्ली: आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर सोमवार से पार्किंग की जगह बदल दी गई है. इसकी वजह से रेलवे स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया काफी खुला– खुला नजर आ रहा है.
लेन नंबर 2 की जगह 3 में हुई पार्किंग
आईआरसीटीसी आनंद विहार टर्मिनल के नोडल ऑफिसर डीके चोपड़ा ने बताया कि पहले आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लेन नंबर दो में पार्किंग हुआ करती थी. जो रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट के काफी नजदीक था. जिसे अब पार्किंग लेन नंबर तीन में निर्धारित कर दिया गया है. इसकी वजह से रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट पर काफी कम भीड़ नहीं नजर आएगी.
बेहतर होगी सफाई व्यवस्था
डीके चोपड़ा का कहना है कि लेन नंबर दो में पार्किंग होने से रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट पर काफी गंदगी की स्थिति बनी रहती थी. अब पार्किंग एरिया के सफाई की जिम्मेद्दरी भी पार्किंग ठेकेदार को दी गई है. रेलवे स्टेशन पर एक नंबर लेन और दो नंबर पैदल के लिए खाली रखा गया है.
ये भी पढ़ें:-तीन साल में अपग्रेड हो जाएगा आनंद विहार रेलवे स्टेशन, मिलेंगीं एयरपोर्ट जैसी सुवधाएं
वहीं तीन नंबर लेन को पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है. जबकि लेन नंबर चार और पांच को रन थ्रू के लिए रखा गया है. यहां से यत्रियों को छोड़ने के लिए पहुंचने वाली गाड़ियां सीधे निकल जाएंगी. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था में तब्दीली के नतीजे जल्द ही देखने को मिलेंगे.