ETV Bharat / state

मनोज तिवारी ने किसान बिल समझाने के लिए केजरीवाल को किया आमंत्रित - मनोज तिवारी केजरीवाल तकरार

कृषि कानून को लेकर सीएम केजरीवाल के ट्वीट के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें घेरने की कोशिश की है. तिवारी ने उन्हें बिल के फायदे समझाने के लिए अपने आवास पर बुलाया है.

manoj tiwari invited kejriwal at his home farm bill
मनोज तिवारी
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:20 PM IST

नई दिल्लीः कृषि बिल के विरोध का प्रमुख चेहरा बनने की कोशिश में लगे आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक चाल उन पर भारी पड़ती दिख रही है. कृषि बिल के फायदे को लेकर उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सांसद और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन्हें घेर लिया है. तिवारी ने उन्हें बिल के फायदे समझाने के लिए अपने आवास पर आमंत्रित किया है.

मनोज तिवारी ने केजरीवाल को घेरा

27 दिसंबर की दोपहर किया आमंत्रित

मनोज तिवारी ने केजरीवाल को टैग करते हुए तंज भरा ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री, जब अपने घर में बाहर घरने पर बैठे लोगों को आने नहीं देते, उनसे बात नहीं करते तो उन्हें बिल के फायदे समझाएगा कौन ? इसके बाद उन्होंने केजरीवाल को घेरते हुए 27 दिसंबर की दोपहर 3 बजे मीडिया के सामने अपने आवास पर आमंत्रित कर लिया.

केजरीवाल ने कहा था, बिल के नुकसान ज्यादा

बता दें कि प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि बिल से नुकसान नहीं है, लेकिन बिल का फायदा क्या है, कोई नहीं बता रहा है. उन्होंने मंडी के बाहर बेचने पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि मंडी से बाहर बेचने पर फायदा कैसे होगा. भाजपा सांसद ने केजरीवाल को इसके फायदे भी गिनाए और किसानों को मोहरा बताते हुए धरने को मोदी विरोधी करार दिया और बिल के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात कही.

यह भी पढ़ेंः-मोदी जी, आपकी प्रॉब्लम ये है कि किसानों ने बिल समझ लिया है- संजय सिंह

नई दिल्लीः कृषि बिल के विरोध का प्रमुख चेहरा बनने की कोशिश में लगे आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक चाल उन पर भारी पड़ती दिख रही है. कृषि बिल के फायदे को लेकर उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सांसद और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन्हें घेर लिया है. तिवारी ने उन्हें बिल के फायदे समझाने के लिए अपने आवास पर आमंत्रित किया है.

मनोज तिवारी ने केजरीवाल को घेरा

27 दिसंबर की दोपहर किया आमंत्रित

मनोज तिवारी ने केजरीवाल को टैग करते हुए तंज भरा ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री, जब अपने घर में बाहर घरने पर बैठे लोगों को आने नहीं देते, उनसे बात नहीं करते तो उन्हें बिल के फायदे समझाएगा कौन ? इसके बाद उन्होंने केजरीवाल को घेरते हुए 27 दिसंबर की दोपहर 3 बजे मीडिया के सामने अपने आवास पर आमंत्रित कर लिया.

केजरीवाल ने कहा था, बिल के नुकसान ज्यादा

बता दें कि प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि बिल से नुकसान नहीं है, लेकिन बिल का फायदा क्या है, कोई नहीं बता रहा है. उन्होंने मंडी के बाहर बेचने पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि मंडी से बाहर बेचने पर फायदा कैसे होगा. भाजपा सांसद ने केजरीवाल को इसके फायदे भी गिनाए और किसानों को मोहरा बताते हुए धरने को मोदी विरोधी करार दिया और बिल के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात कही.

यह भी पढ़ेंः-मोदी जी, आपकी प्रॉब्लम ये है कि किसानों ने बिल समझ लिया है- संजय सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.