नई दिल्लीः कृषि बिल के विरोध का प्रमुख चेहरा बनने की कोशिश में लगे आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक चाल उन पर भारी पड़ती दिख रही है. कृषि बिल के फायदे को लेकर उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सांसद और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन्हें घेर लिया है. तिवारी ने उन्हें बिल के फायदे समझाने के लिए अपने आवास पर आमंत्रित किया है.
27 दिसंबर की दोपहर किया आमंत्रित
मनोज तिवारी ने केजरीवाल को टैग करते हुए तंज भरा ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री, जब अपने घर में बाहर घरने पर बैठे लोगों को आने नहीं देते, उनसे बात नहीं करते तो उन्हें बिल के फायदे समझाएगा कौन ? इसके बाद उन्होंने केजरीवाल को घेरते हुए 27 दिसंबर की दोपहर 3 बजे मीडिया के सामने अपने आवास पर आमंत्रित कर लिया.
केजरीवाल ने कहा था, बिल के नुकसान ज्यादा
बता दें कि प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि बिल से नुकसान नहीं है, लेकिन बिल का फायदा क्या है, कोई नहीं बता रहा है. उन्होंने मंडी के बाहर बेचने पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि मंडी से बाहर बेचने पर फायदा कैसे होगा. भाजपा सांसद ने केजरीवाल को इसके फायदे भी गिनाए और किसानों को मोहरा बताते हुए धरने को मोदी विरोधी करार दिया और बिल के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात कही.
यह भी पढ़ेंः-मोदी जी, आपकी प्रॉब्लम ये है कि किसानों ने बिल समझ लिया है- संजय सिंह