ETV Bharat / state

घायल पुलिसकर्मियों से मिले CM केजरीवाल, बोले- हिन्दू भी मर रहे, मुस्लिम भी, किसका फायदा? - केजरीवाल पहुंचे जीटीबी अस्पताल

उत्तर पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मैक्स अस्पताल में मुलाकात की. इस खबर में पढ़िए घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा.

Kejriwal met policemen injured in delhi violence  and talk to media
घायल पुलिसकर्मियों से मिले CM केजरीवाल
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 6:33 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 135 लोग घायल हैं. घायलों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इनमें से कई पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मैक्स अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

'पुलिसकर्मियों की हिम्मत की दाद'

घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं कई पुलिस वालों से मिला. एक डीसीपी, एक एसीपी और 2 पुलिसवाले घायल हैं. उन्होंने कहा कि डीसीपी साहब की हालत ज्यादा खराब है. उनकी ब्रेन सर्जरी हुई है. इन पुलिसकर्मियों की हिम्मत की दाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सबने अपनी जान दांव पर लगाकर जनता को बचाने की कोशिश की है. मैं इन सभी से अलग अलग मिला.

सबसे शांति की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी से शांति की अपील कर रहा हूं. इस हिंसा में हिंदू भी मर रहे हैं, मुसलमान भी मर रहे हैं, पुलिस वाले भी मर रहे हैं. सभी धर्मों के लोग घायल हो रहे हैं. इससे किसी का फायदा नहीं हो रहा. इससे पहले मुख्यमंत्री ने जीटीबी अस्पताल भी गए थे, जहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों और घायल आम नागरिकों से भी मुलाकात की थी.

'हिंसा से किसी का फायदा नहीं'

जीटीबी अस्पताल में घायलों से मुलाकात को लेकर केजरीवाल ने कहा कि जीटीबी नगर अस्पताल में जो भी घायल हैं, उनमें हिंदू , मुसलमान और पुलिस वाले भी हैं. इस हिंसा से किसी का कोई फायदा नहीं हो रहा. हिंसा तुरंत रुकनी चाहिए.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 135 लोग घायल हैं. घायलों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इनमें से कई पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मैक्स अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

'पुलिसकर्मियों की हिम्मत की दाद'

घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं कई पुलिस वालों से मिला. एक डीसीपी, एक एसीपी और 2 पुलिसवाले घायल हैं. उन्होंने कहा कि डीसीपी साहब की हालत ज्यादा खराब है. उनकी ब्रेन सर्जरी हुई है. इन पुलिसकर्मियों की हिम्मत की दाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सबने अपनी जान दांव पर लगाकर जनता को बचाने की कोशिश की है. मैं इन सभी से अलग अलग मिला.

सबसे शांति की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी से शांति की अपील कर रहा हूं. इस हिंसा में हिंदू भी मर रहे हैं, मुसलमान भी मर रहे हैं, पुलिस वाले भी मर रहे हैं. सभी धर्मों के लोग घायल हो रहे हैं. इससे किसी का फायदा नहीं हो रहा. इससे पहले मुख्यमंत्री ने जीटीबी अस्पताल भी गए थे, जहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों और घायल आम नागरिकों से भी मुलाकात की थी.

'हिंसा से किसी का फायदा नहीं'

जीटीबी अस्पताल में घायलों से मुलाकात को लेकर केजरीवाल ने कहा कि जीटीबी नगर अस्पताल में जो भी घायल हैं, उनमें हिंदू , मुसलमान और पुलिस वाले भी हैं. इस हिंसा से किसी का कोई फायदा नहीं हो रहा. हिंसा तुरंत रुकनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.