ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: युवा कारोबारी ने पीएम केयर फंड में दिए 51 लाख रुपए

लॉकडाउन के बाद जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हर कोई आगे आ रहे हैं. वहीं यमुनापार से पहली बार किसी कारोबारी ने पीएम केयर में 51 लाख रुपये की धनराशि भेजी है.

it firm director donate 51 lakh in pm care for fighting with corona
युवा कारोबारी
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 7:15 PM IST

नई दिल्लीः एक तरफ देश-दुनिया के लोग महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से परेशान हैं. वहीं देश में ऐसे बहुत से लोग निकलकर सामने आ रहे हैं, जो कोरोना से जंग के लिए प्रधानमंत्री के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के निवासी नीरज गुप्ता ने पीएम केयर में 51 लाख रुपये का दान दिया है. साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि इस बीमारी से लड़ने में सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें और घर पर रहकर ही प्रधानमंत्री का सहयोग करें.

युवा कारोबारी ने पीएम केयर फंड में दिए 51 लाख रुपए

आईटी फर्म चलाते हैं नीरज गुप्ता

दिल्ली अरविंद नगर के समाजसेवी नीरज गुप्ता असल में एक आईटी फर्म भी चलाते हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इन्होंने दान देने की बात सोची. प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों के लिए उठाए जाने वाले कदमों को देखते हुए नीरज गुप्ता को भी प्रेरणा मिली, जिसके बाद इन्होंने पीएम केयर में 51 लाख रुपये का दान किया.

नहीं देना चाह रहे थे जानकारी
शुरुआत में कारोबारी नीरज गुप्ता देश सेवा में कोरोना से लड़ने के लिए किये अपने दान के बारे में बात करने को राजी नहीं थे. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह से देशवासियों के लिए इस मुश्किल घड़ी में पूरी हिम्मत के साथ खड़े हैं, बस इसी बात ने उन्हें प्रेरित किया.

लॉकडाउन की वजह से घर से ही पहुंचाई राशि

नीरज गुप्ता ने बताया, क्योंकि लॉकडाउन है ऐसे में उन्होंने यह सोचा क्यों ना वह अपने घर बैठे-बैठे लॉकडाउन का पालन करते हुए इस काम को अंजाम दें. इसके बाद जैसे ही उन्होंने यस बैंक से संपर्क किया, तो बैंक मैनेजर तुरंत उनके पास पहुंच गए और कागजी प्रक्रिया को पूरा करते हुए पीएम केयर में 51 लाख रुपए की राशि जमा करा दी गई.

नई दिल्लीः एक तरफ देश-दुनिया के लोग महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से परेशान हैं. वहीं देश में ऐसे बहुत से लोग निकलकर सामने आ रहे हैं, जो कोरोना से जंग के लिए प्रधानमंत्री के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के निवासी नीरज गुप्ता ने पीएम केयर में 51 लाख रुपये का दान दिया है. साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि इस बीमारी से लड़ने में सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें और घर पर रहकर ही प्रधानमंत्री का सहयोग करें.

युवा कारोबारी ने पीएम केयर फंड में दिए 51 लाख रुपए

आईटी फर्म चलाते हैं नीरज गुप्ता

दिल्ली अरविंद नगर के समाजसेवी नीरज गुप्ता असल में एक आईटी फर्म भी चलाते हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इन्होंने दान देने की बात सोची. प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों के लिए उठाए जाने वाले कदमों को देखते हुए नीरज गुप्ता को भी प्रेरणा मिली, जिसके बाद इन्होंने पीएम केयर में 51 लाख रुपये का दान किया.

नहीं देना चाह रहे थे जानकारी
शुरुआत में कारोबारी नीरज गुप्ता देश सेवा में कोरोना से लड़ने के लिए किये अपने दान के बारे में बात करने को राजी नहीं थे. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह से देशवासियों के लिए इस मुश्किल घड़ी में पूरी हिम्मत के साथ खड़े हैं, बस इसी बात ने उन्हें प्रेरित किया.

लॉकडाउन की वजह से घर से ही पहुंचाई राशि

नीरज गुप्ता ने बताया, क्योंकि लॉकडाउन है ऐसे में उन्होंने यह सोचा क्यों ना वह अपने घर बैठे-बैठे लॉकडाउन का पालन करते हुए इस काम को अंजाम दें. इसके बाद जैसे ही उन्होंने यस बैंक से संपर्क किया, तो बैंक मैनेजर तुरंत उनके पास पहुंच गए और कागजी प्रक्रिया को पूरा करते हुए पीएम केयर में 51 लाख रुपए की राशि जमा करा दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.