नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके में स्थित एक मकान में गुरुवार को अचानक से आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. लेकिन अभी भी रह-रहकर मकान से धुआं निकल रहा है.
हिंसा के दौरान लगी थी आग
मौके पर मौजूद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि इस मकान में कुछ दिनों पूर्व हुई हिंसा के दौरान आग लगी थी. उस दौरान आग को बुझाया जा चुका था. लेकिन आज दोबारा से हमें सूचना मिली कि इस मकान से धुआं निकल रहा है. जिसके बाद मौके पर दमकल की 5 गाड़ियों को भेजा गया और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. मकान में प्लास्टिक का काम होता था, जिसकी वजह से रह-रहकर आग सुलग रही है और उसी के कारण मकान से धुआं निकल रहा है.