नई दिल्ली: रेलवे द्वारा शकूरबस्ती में खड़े किए गए रेलवे कोविड कोच में पहला मरीज पहुंचा है. इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी है.
शकूरबस्ती पर तैनात है 50 कोविड कोच
आपको बता दें कि रेलवे द्वारा दिल्ली में कुल 500 कोविड केयर कोच तैनात किए गए हैं जिनमें से शकूरबस्ती में करीब 50 कोच लगाए गए हैं. जिसमें सभी तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है. उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कोविड केयर कोच तैनात किए गए हैं, जिनमें कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.
आनंद विहार स्टेशन पर भी लगाए गए हैं कोच
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के इलाज में आ रही दिक्कतों को देखते हुए कुछ दिनों पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में 500 कोविड केयर कोच को तैनात करने का फैसला किया था. जिसके बाद दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी लगभग डेढ़ सौ कोविड केयर कोच तैनात किए गए हैं. यहां से चलने वाली सभी गाड़ियों को अभी के समय पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाया जा रहा है.