नई दिल्ली: सीमापुरी शमशान घाट के बाहर इन दिनों पूरा बाजार सज गया है. कुछ सप्ताह पहले शमशान घाट की दीवार के साथ कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर पंचर की दुकान खोली थी. प्रशासन के ध्यान नहीं देने की वजह से अब यहां पंचर के साथ ही चाय और नाई की दुकान भी खुल गई है. इसके साथ ही कुछ लोगों ने सामने के फुटपाथ पर भी कब्जा जमा लिया है और अब यहां गर्म कपड़े समेत कई तरह की दुकानें खुल गई हैं.
शमशान घाट के सामने पटरी पर लग रही दुकानें फिलहाल तो अस्थाई हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में यहां भी झुग्गियां खड़ी हो सकती है. अतिक्रमण को लेकर जब स्थानीय निगम पार्षद से बात की गई तो उन्होंने इसके खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.