ETV Bharat / state

सीमापुरी शमशान घाट के सामने से हटेगा अतिक्रमण, नगर निगम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - अतिक्रमण पर दिल्ली निगम पार्षद का बयान

दिल्ली में अतिक्रमण की समस्या इतनी गहरा गई है कि अब इससे स्कूल, अस्पताल और शमशान भी अछूते नहीं रहे. ताजा मामला सीमापुरी स्थित शमशान घाट का है. हालांकि शिकायत के बाद नगर निगम ने इसके खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Encroachment will be removed soon in front of Seemapuri Cemetery
फुटपाथ पर कब्जा
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 6:10 PM IST

नई दिल्ली: सीमापुरी शमशान घाट के बाहर इन दिनों पूरा बाजार सज गया है. कुछ सप्ताह पहले शमशान घाट की दीवार के साथ कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर पंचर की दुकान खोली थी. प्रशासन के ध्यान नहीं देने की वजह से अब यहां पंचर के साथ ही चाय और नाई की दुकान भी खुल गई है. इसके साथ ही कुछ लोगों ने सामने के फुटपाथ पर भी कब्जा जमा लिया है और अब यहां गर्म कपड़े समेत कई तरह की दुकानें खुल गई हैं.

फुटपाथ पर कब्जा
ये भी पढ़ें:-दिल्ली जल बोर्ड के तमाम दावों के उलट, पाइप लीकेज के जरिए हो रही पानी की बर्बादी


शमशान घाट के सामने पटरी पर लग रही दुकानें फिलहाल तो अस्थाई हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में यहां भी झुग्गियां खड़ी हो सकती है. अतिक्रमण को लेकर जब स्थानीय निगम पार्षद से बात की गई तो उन्होंने इसके खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

नई दिल्ली: सीमापुरी शमशान घाट के बाहर इन दिनों पूरा बाजार सज गया है. कुछ सप्ताह पहले शमशान घाट की दीवार के साथ कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर पंचर की दुकान खोली थी. प्रशासन के ध्यान नहीं देने की वजह से अब यहां पंचर के साथ ही चाय और नाई की दुकान भी खुल गई है. इसके साथ ही कुछ लोगों ने सामने के फुटपाथ पर भी कब्जा जमा लिया है और अब यहां गर्म कपड़े समेत कई तरह की दुकानें खुल गई हैं.

फुटपाथ पर कब्जा
ये भी पढ़ें:-दिल्ली जल बोर्ड के तमाम दावों के उलट, पाइप लीकेज के जरिए हो रही पानी की बर्बादी


शमशान घाट के सामने पटरी पर लग रही दुकानें फिलहाल तो अस्थाई हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में यहां भी झुग्गियां खड़ी हो सकती है. अतिक्रमण को लेकर जब स्थानीय निगम पार्षद से बात की गई तो उन्होंने इसके खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.