नई दिल्ली: कृष्णा नगर लाल क्वार्टर मार्केट को वाहन मुक्त करने की पहल में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर दिलराज कौर ने ट्रायल का जायजा लिया. इस दौरान स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और स्थानीय नियम पार्षद संदीप कपूर, शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन कंचन माहेश्वरी और अधिकारी मौजूद रहे.
'विचार-विमर्श के बाद लागू किया प्लान'
इस मौके पर कमिश्नर दिलराज कौर ने कहा कि कृष्णा नगर मार्केट को ट्रैफिक मुक्त करने का प्लान लंबे समय से बनाया जा रहा था. स्थानीय आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन के साथ विचार विमर्श करने के बाद योजना तैयार कर इसे लागू किया जा रहा है. स्थानीय लोगों को दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है. पर्किंग कि नई व्यवस्था की गई है. साथ ही स्थानीय लोगों को स्टिकर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. दिलराज कौर ने कहा कि पैदल चलने से प्रदूषण भी कम होगा और इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्लीन इंडिया अभियान में भी लोगों की हिस्सेदारी बनेगी. बता दें कि कृष्णा नगर लाल क्वार्टर को वाहन मुक्त करने की योजना का ट्रायल 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से रात 9 बजे के बीच किया जा रहा है.