नई दिल्ली: दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) ने बुधवार से अपने सेंटर पर वैक्सीन लगवाने वालों को एक सर्टिफिकेट देने की शुरुआत की है. इसके साथ ही अस्पताल में एक सेल्फी प्वाइंट का भी उद्घाटन किया गया है. जहां वैक्सीन लगवाने वाले लोग सर्टिफिकेट के साथ सेल्फी लें और उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें.
अस्पताल को उम्मीद है कि जल्द ही यह सोशल मीडिया ट्रेंड बन जाएगा और दूसरे लोगों को फॉलो करने के लिए मजबूर करेगा. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएंगे.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: तीसरे दिन 48 फीसदी वैक्सीनेशन, सामने आए रिएक्शन के 16 मामले
नर्सों ने कहा तैयार हैं हम
अस्पताल की इस पहल का स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वागत किया है. अस्पताल की नर्सों का कहना है कि वे वैक्सीन लगवाने को तैयार हैं. उन्होंने अस्पताल से उन लोगों की लिस्ट भी मांगी जो वैक्सीन लगवाने में झिझक रहे हैं, ताकि वे उन्हें प्रोत्साहित कर सकें.