नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी थाना पुलिस ने 17 साल पहले अपहरण की गई लड़की को बरामद किया है. अपहरण के वक्त लड़की की उम्र 16 साल थी. वहीं 17 साल बाद अब उसकी उम्र 32 साल है. लड़की के अपहरण का मुकदमा उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी थाने में 2006 में उसके माता-पिता ने दर्ज कराया था.
शाहदरा के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि सीमापुरी थाना पुलिस की क्रैक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अपहृत लड़की को सीमापुरी इलाके से बरामद किया है. लड़की की उम्र 32 वर्ष है. उसका 17 साल पहले अपहरण किया गया था. उसके अपहरण का मुकदमा गोकलपुरी थाने में दर्ज है. पूछताछ में लड़की ने खुलासा किया कि किया कि अपना घर छोड़ने के बाद वह दीपक नामक के व्यक्ति के साथ यूपी के बलिया में रह रही थी.
उसके बाद उसने कुछ विवाद के बाद लॉकडाउन में दीपक को छोड़ दिया और गोकलपुरी में किराए के मकान में रहने लगी. बरामद महिला को उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई गोकुलपुरी थाना पुलिस की तरफ से किया जाएगा. डीसीपी ने बताया कि यह उत्कृष्ट कार्य करने के लिए क्रैक टीम को पुरस्कृत किया गया है.
ग्रेटर नोएडा में शादी का झांसा देकर 41 लाख से अधिक की ठगी
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख में एक युवती से शादी का झांसा देकर ठगी और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने मेट्रीमोनियल साइट के जरिये युवती से संपर्क किया. उसने उसे शादी का झांसा देकर अलग अलग तरीकों से उससे 41 लाख से ज्यादा रकम ऐंठ ली.
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गौर सिटी में रहने वाले सुमित श्रीवास्तव ने कोर्ट के आदेश पर बीती रात को थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज करवाया है, कि उसकी साली शादी योग्य है. उन्होंने अपनी साली की शादी कराने के लिए एक वैवाहिक साइट पर उसका प्रोफाइल अपलोड किया. उनका आरोप है कि प्रवीण सिन्हा नामक व्यक्ति ने उनकी साली से संपर्क किया तथा कहा कि वह उससे शादी करना चाह रहा है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में DU की विदेशी छात्रा के साथ लूट, मामले की पड़ताल के जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि प्रवीण ने साथी हिमानी आनंद के साथ मिलकर उसको तथा उसकी साली को अपने झांसे में ले लिया और बीमारी तथा विभिन्न कारणों का हवाला देकर दोनों से करीब 41 लाख 23 हजार रुपए ठग लिया. बाद में पता चला कि प्रवीण सिन्हा की पहले ही शादी हो चुकी है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि प्रवीण सिन्हा कई लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी कर चुका है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: कब्र से निकालकर महिला का किया जा रहा पोस्टमार्टम, जानें क्या है मामला?