नई दिल्ली: 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले दिल्ली की मतदाता सूची का फाइनल रिवीजन आ चुका है. इसके मुताबिक, इस बार दिल्ली में कुल 1 करोड़ 43 लाख 16 हजार 553 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
18 जनवरी को पब्लिश हुई दिल्ली की मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 36 लाख 95 हजार 291 थी. बीते तीन महीने के दौरान इस सूची में 6 लाख से ज्यादा का इजाफा हुआ है. खास बात है कि नई सूची के हिसाब से ही आप दिल्ली में पोलिंग लोकेशन और स्टेशनों की संख्या भी बदलेगी.
सबसे अधिक मतदाता उत्तर पश्चिमी दिल्ली में
जानकारी के मुताबिक अभी सबसे अधिक मतदाता उत्तर पश्चिमी दिल्ली में है. जिनकी कुल संख्या 23 लाख 77 हजार 604 है. वहीं दूसरी तरफ चांदनी चौक लोकसभा में सबसे कम 15 लाख 61 हजार 828 मतदाता हैं. महिलाओं के मामले में सबसे आगे पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली की सीट है. थर्ड जेंडर मतदाता भी सबसे अधिक 158 उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर ही हैं.
चुनाव को लेकर दिल्ली की राजनीति गर्म
बता दें कि मतदाता सूची में नाम को लेकर दिल्ली की राजनीति काफी गर्म रही है. पार्टियां यहां लिस्ट में से मतदाताओं के नाम हटाने को लेकर चुनाव आयोग को घेरती आई है. इससे पहले अलग-अलग प्रोग्राम चलाकर नए मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास किया गया जिसका असर मतदाता सूची पर पड़ा भी है.