नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के सभी 14 जिलों की कार्यकारिणी की बैठक में बजट 2021-22 के लिए राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए. जिला कार्यकारिणी की इन बैठकों में सभी ने इसे आत्मनिर्भर बजट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का आभार व्यक्त किया.
'महापुरुषों के सपने का बजट'
शाहदरा जिले में हुई बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि इस बजट में वो सबकुछ है जो हमारे महापुरुषों ने देश के विकास करने के लिए समय-समय पर कहा था. कोरोना काल में हमने दिखाया कि भारत एक ऐसा देश है जो आने वाले समय में पूरे विश्व को दिशा दे सकता है. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि 6 स्तंभों पर खड़ा यह बजट भारत को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला एक दृष्टि पत्र है. सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस बजट में समाज में रहने वाले हर एक वर्ग के लिए बहुत कुछ है.
'भारत को विश्वगुरु बनाने वाला बजट'
उत्तरी-पूर्वी जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह बजट देश को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेगा और हमारा देश आने वाले समय में पूरे विश्व की अगुवाई करेगा. महरौली में जिला कार्यकारिणी की बैठक के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि बजट भारत के विकास और खासकर किसानों की आय में वृद्धि करने में मददगार होगा. सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि महिला, बुजुर्ग और युवाओं के लिए भी अवसर लेकर आएगा. उत्तर-पश्चिमी जिले में हंसराज हंस ने कहा कि जिस विषम परिस्थिति में यह आत्मनिर्भर बजट पेश हुआ है, उससे देश ही नहीं पूरे विश्व की नजर हमारे ऊपर है क्योंकि यह ऐतिहासिक साबित होने वाला है. बाहरी दिल्ली जिले में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि बजट भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने वाला है.
केशवपुरम में दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और विधायक विजेन्द्र गुप्ता, दक्षिणी दिल्ली में प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, चांदनी चौक में प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, मयूर विहार में प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, नई दिल्ली में प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी, नजफगढ़ में प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर राणा, करोल बाग में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा व पश्चिमी दिल्ली में प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बजट पर विस्तृत चर्चा की. रविवार को दिल्ली भाजपा के सभी 280 मंडलों में कार्यकारिणी बैठक की जाएगी. जिसमें बजट के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.