नई दिल्ली: शाहदरा जिला के सीमापुरी इलाके में एक युवक को अपने उधार दिए पैसे मांगना महंगा पड़ गया. कर्जदार ने रुपये वापस देने के बजाय उस पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रुपये वापस मांगने पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक पीड़ित फजल परिवार के साथ सोनिया कैंप में रहता है और मजदूरी कर अपना जीवन बसर करता है. उसने कुछ रुपये सोनिया कैम्प में रहने वाले नसीम नाम के युवक को उधार दिए थे.
सर्जिकल ब्लेड से किया जानलेवा हमला
फजल ने अपने जब अपने पैसे वापस मांगे, तो नसीब कहने लगा की आज सब झंझट ही खत्म कर देता हूं और सर्जिकल ब्लेड से फजल के गर्दन और सर पर जानलेवा हमला कर दिया.
पुलिस ने जांच शुरू की
घायल को इलाज के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी नसीम के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.