नई दिल्ली: भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैकसिन(covaxin) के दिल्ली के सबसे बड़े सेंटर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आने के बाद बुधवार को ही इसे जिला केंद्रों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार को ही इसे सभी 11 जिला केंद्रों पर पहुंचा दिया जाएगा.
7 दिनों की भेजी जा रही वैक्सीन
बुधवार को भारत बायोटेक की वैक्सीन आने के कुछ देर बाद ही इसे यहां से जिला केंद्रों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई. वैक्सीन स्टोर के पास एक के बाद एक कई ट्रक आने लगे. इन ट्रकों में वैक्सीन ले जाने के लिए पहले से बॉक्स भेजे गए थे. ड्राई आइस से भरे इन्हीं बॉक्स में भरकर वैक्सीन को रवाना किया गया.
वैक्सीन के लिए भेजे गए कोल्ड बॉक्स
बताया जा रहा है कि सभी जिला केंद्रों को एक सप्ताह के वैक्सीनेशन के अनुसार वैक्सीन भेजी जा रही है. वैक्सीन के साथ ही इसे जिला केंद्रों से आगे सेंटरों पर भेजने के लिए कोल्ड बॉक्स भी भेजे गए हैं, जिनमे रखकर वैक्सीन को सेंटरों को भेजी जाएगी. वहीं सुरक्षा के लिहाज से ट्रकों को स्टोर से आगे भेजने से पहले कागजी कार्रवाई के साथ ही ट्रक से जुड़े सभी लोगों की तस्वीर भी खींची जा रही है.
ये भी पढ़ें:-IGI एयरपोर्ट से अस्पताल तक 52 मिनट में पहुंचाई कोरोना वैक्सीन, बनाया ग्रीन कॉरिडोर
सेंट्रल और साउथ इस्ट में सबसे ज्यादा वैक्सीन
जानकारी के अनुसार राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के वैक्सीन स्टोर से सबसे पहले दिल्ली के दक्षिणी जिले के लिए करीब 4500 डोज भेजे गए हैं, लेकिन सभी जिलों को एक समान मात्रा में ही डोज की सप्लाई नहीं की जा रही है. सभी जिलों को अलग-अलग मात्रा में वैक्सीन भेजे जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा वैक्सीन दक्षिण पूर्वी और मध्य जिला में भेजी जा रही है. यहां से बुधवार को इन जिलों के लिए करीब 7 हजार डोज भेजे गए हैं. गुरुवार से इन्हे वैक्सीनेशन सेंटरों पर भेजा जाने लगेगा.