नई दिल्ली: निगम बकाए के 13 हजार करोड़ रुपये की मांग को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा ने रविवार पूरे प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के दिलशाद कॉलोनी वार्ड में स्थानीय निगम पार्षद इंदिरा झा के नेतृत्व में दोपहर 11 से 12 बजे तक अभियान चलाया गया.
तख्ती लेकर खड़े हुए कार्यकर्ता
इस अवसर पर निगम पार्षद इंदिरा झा कार्यकर्ताओं समेत दिलशाद कालोनी की सड़क पर तख्ती लेकर खड़ी हुईं. जितने कार्यकर्ता सड़कों पर खड़े हुए सभी के हाथों में तख्ती थी, जिस पर निगम के अलग अलग काम को लेकर मांग की गई थी कि 13 हजार करोड़ रुपये नहीं मिलने की वजह से वार्ड में काम रुका हुआ है.
ये भी पढ़ें:-दक्षिणी दिल्ली में मेयर द्वारा शुरू हुई जन जागरण मुहीम
मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना
इस अवसर पर इंदिरा झा ने बताया कि कड़ाके कई इस ठंड में जहां हर कोई अपने घरों और दफ्तरों में दुबक रहा है. वहीं उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबुर होना पड़ रहा है क्योंकि निगम अपने विकास कार्य तो दूर कोरोना काल में अपनी जान पर खेल कर जनता की मदद करने वाले अपने कर्मचारियों को भी पैसा नहीं दे पा रही है. इस अवसर पर उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि भगवान मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि दे ताकि वे जल्द से जल्द निगम का बकाया दे सकें.