ETV Bharat / state

तांडव पर सियासत: विजय गोयल जंतर-मंतर पर देंगे धरना, निर्माता की गिरफ्तारी की मांग - वेब सीरीज तांडव विजय गोयल

वेब सीरीज तांडव को लेकर हुए विवाद के बीच अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने भी बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना देने का ऐलान किया है. उन्होंने तांडव के निर्माता की गिरफ्तारी की मांग की है.

vijay leader will protest to ban tandav web series
विजय गोयल जंतर-मंतर पर देंगे धरना
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:45 PM IST

नई दिल्ली: हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' अभी भी विवादों में है. इसके विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल के नेतृत्व में ‘लोक अभियान’ के कार्यकर्ता बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना देंगे. उन्होंने वेब सीरीज तांडव पर बैन लगाने और इसके निर्माता की गिरफ्तारी की मांग की है.

  • मनोरंजन के कैंसर OTT पर सेंसर लगाना पड़ेगा। वेब सीरीज के जरिये हिंसा अश्लीलता व हिन्दू देवी देवताओं का अपमान नही सहन होगा। कल बुधवार 20 जनवरी प्रातः 10 बजे जंतर मंतर पर लोक अभियान धरना करेगा आप भी आएं।

    — Vijay Goel (@VijayGoelBJP) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सभ्यता और संस्कृति को नुकसान
गोयल का कहना है कि ओटीटी प्लेटफार्म को सस्ती भद्दी फिल्मों के द्वारा पैसा कमाने के लिए और एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. जो अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बर्बाद कर रहा है. गोयल का कहना है कि भारत में वेबसीरीज की बाढ़ सी आ गई है. जिसमे अश्लीलता, हिंसा, अपराध और बलात्कार जैसे दृश्य खुलेआम मनोरंजन के नाम पर परोसे जा रहे हैं. भद्दी और गंदी गालियों का प्रयोग हर दूसरे डाॅयलाॅग में किया जा रहा है. उनका कहना है कि किसी एजेंडे के तहत अपने ही देश में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को तो लगातार आहत किया ही जा रहा है, पर देश के सैनिकों और पुलिस बल को भी गलत परिदृश्य में दिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-तांडव वेब सीरिज के विवादित हिस्से में बदलाव के लिए तैयार : निर्देशक अली अब्बास

निर्माता की गिरफ्तारी की मांग
गोयल ने इस बात पर आश्चर्य जाहिर किया कि भारतीय संस्कृति की सुरक्षा की बात केवल भारतीय जनता पार्टी ही करती है. गोयल ने तांडव वेब सीरीज का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके निर्माता द्वारा केवल माफी मांग लेना ही काफी नहीं है. तांडव पर बैन लग जाना चाहिए और निर्माता को गिरफ्तार कर बड़ा सबक सिखाना चाहिए. उनका कहना है वेब सीरीज हमारी आने वाली पीढ़ी को जिस तरह से बर्बाद कर रही है, वह किसी अपराध से कम नहीं है.

नई दिल्ली: हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' अभी भी विवादों में है. इसके विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल के नेतृत्व में ‘लोक अभियान’ के कार्यकर्ता बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना देंगे. उन्होंने वेब सीरीज तांडव पर बैन लगाने और इसके निर्माता की गिरफ्तारी की मांग की है.

  • मनोरंजन के कैंसर OTT पर सेंसर लगाना पड़ेगा। वेब सीरीज के जरिये हिंसा अश्लीलता व हिन्दू देवी देवताओं का अपमान नही सहन होगा। कल बुधवार 20 जनवरी प्रातः 10 बजे जंतर मंतर पर लोक अभियान धरना करेगा आप भी आएं।

    — Vijay Goel (@VijayGoelBJP) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सभ्यता और संस्कृति को नुकसान
गोयल का कहना है कि ओटीटी प्लेटफार्म को सस्ती भद्दी फिल्मों के द्वारा पैसा कमाने के लिए और एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. जो अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बर्बाद कर रहा है. गोयल का कहना है कि भारत में वेबसीरीज की बाढ़ सी आ गई है. जिसमे अश्लीलता, हिंसा, अपराध और बलात्कार जैसे दृश्य खुलेआम मनोरंजन के नाम पर परोसे जा रहे हैं. भद्दी और गंदी गालियों का प्रयोग हर दूसरे डाॅयलाॅग में किया जा रहा है. उनका कहना है कि किसी एजेंडे के तहत अपने ही देश में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को तो लगातार आहत किया ही जा रहा है, पर देश के सैनिकों और पुलिस बल को भी गलत परिदृश्य में दिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-तांडव वेब सीरिज के विवादित हिस्से में बदलाव के लिए तैयार : निर्देशक अली अब्बास

निर्माता की गिरफ्तारी की मांग
गोयल ने इस बात पर आश्चर्य जाहिर किया कि भारतीय संस्कृति की सुरक्षा की बात केवल भारतीय जनता पार्टी ही करती है. गोयल ने तांडव वेब सीरीज का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके निर्माता द्वारा केवल माफी मांग लेना ही काफी नहीं है. तांडव पर बैन लग जाना चाहिए और निर्माता को गिरफ्तार कर बड़ा सबक सिखाना चाहिए. उनका कहना है वेब सीरीज हमारी आने वाली पीढ़ी को जिस तरह से बर्बाद कर रही है, वह किसी अपराध से कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.