नई दिल्ली: शाहदरा जिला के कृष्णानगर इलाके में बाइक सवार युवक की अज्ञात कार से कुचलकर मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
कार ने बाइक को मारी टक्कर
मृतक की पहचान 22 वर्षीय दानिश के रूप में हुई है. दानिश गीता कॉलोनी इलाके के रानी गार्डन में परिवार के साथ रहता था. बीती रात करीब 11 बजे वह किसी काम से जा रहा था तभी कृष्णा नगर इलाके में कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दानिश जमीन पर गिर गया और कार सवार उसे कुचलता हुआ फरार हो गया. उधर से गुजर रहे दानिश के दोस्त ने उसे पहचाना और उसे पास के अस्पताल ले गया लेकिन वहां गंभीर हालत देखते हुए उसे हेडगेवार अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोस्त दानिश को लेकर जब तक हेडगेवार अस्पताल पहुंचता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबादः अनियंत्रित ट्रक भीड़ में घुसा, तीन की मौत
पुलिस ठीक तरह से नहीं कर रही जांच
परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले की जांच सही ढंग से नहीं कर रही है. 24 से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के पास कार का कोई सुराग नहीं मिला है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.