ETV Bharat / state

सड़क पर बांसुरी बेच रहा भोजपुरी फिल्मों का काम कर चुका कलाकार..! - भोजपुरी फिल्म कलाकार अशरफ

भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके अशरफ को अपना पेट भरने के लिए दिल्ली की सड़कों पर बांसुरी बेचना पड़ता है. अशरफ बताते हैं कि वे भोजपुरी की चार फिल्मों में काम कर चुके हैं. करीब सौ म्यूजिक एलबम में भी बांसुरी भी बजा चुके हैं. फिर भी उन्हें सड़कों पर बांसुरी बेचना पड़ रहा है.

bhojpuri films actor selling flute on the road
बांसुरी बेच रहा भोजपुरी फिल्मों का काम कर चुका कलाकार..!
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 7:40 AM IST

नई दिल्लीः टीवी और फिल्मों में आना किसे पसंद नहीं होता. अक्सर लोग ये मान लेते हैं कि एक बार अगर वे फिल्म में आ गए तो पैसों की बरसात होगी और फैन्स उनके पीछे-पीछे दौड़ेंगे. लेकिन ये हर बार सच नहीं होता. अगर यकीन नहीं आता तो अशरफ से मिल लीजिए, जो चार भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी पेट भरने के लिए सड़कों पर बांसुरी बेचना पड़ता है.

बांसुरी बेच रहा भोजपुरी फिल्मों का काम कर चुका कलाकार..!

100 से ज्यादा एलबम में बजाई बांसुरी

अशरफ बताते हैं कि वे भोजपुरी की चार फिल्मों में छोटे मोटे रोल कर चुके हैं. इसके साथ ही करीब सौ म्यूजिक एलबम में भी बांसुरी भी बजा चुके हैं. उनका कहना है कि सुनने में तो यह काफी अच्छा लगता है, लेकिन इसमें इतने पैसे नहीं मिलते कि इससे घर चल सके, वहीं कॉम्पटीशन ऐसा है कि सबको आगे बढ़ने का चांस नहीं मिलता है.

खुद से सीखा

अशरफ बताते हैं कि उनका कोई गुरु नहीं है और ना ही उन्होंने किसी से बांसुरी बजाना सीखा है. उनका कहना है कि जब वे दिल्ली आए तो यहां उन्होंने लोगों को बांसुरी बजाते देखा तो खुद बजाने की कोशिश करने लगे और ऐसे ही अभ्यास करते करते उन्होंने बांसुरी बजाना सीख लिया. अब यही उनके पेट भरने और सपने पूरे करने का साधन है.

नई दिल्लीः टीवी और फिल्मों में आना किसे पसंद नहीं होता. अक्सर लोग ये मान लेते हैं कि एक बार अगर वे फिल्म में आ गए तो पैसों की बरसात होगी और फैन्स उनके पीछे-पीछे दौड़ेंगे. लेकिन ये हर बार सच नहीं होता. अगर यकीन नहीं आता तो अशरफ से मिल लीजिए, जो चार भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी पेट भरने के लिए सड़कों पर बांसुरी बेचना पड़ता है.

बांसुरी बेच रहा भोजपुरी फिल्मों का काम कर चुका कलाकार..!

100 से ज्यादा एलबम में बजाई बांसुरी

अशरफ बताते हैं कि वे भोजपुरी की चार फिल्मों में छोटे मोटे रोल कर चुके हैं. इसके साथ ही करीब सौ म्यूजिक एलबम में भी बांसुरी भी बजा चुके हैं. उनका कहना है कि सुनने में तो यह काफी अच्छा लगता है, लेकिन इसमें इतने पैसे नहीं मिलते कि इससे घर चल सके, वहीं कॉम्पटीशन ऐसा है कि सबको आगे बढ़ने का चांस नहीं मिलता है.

खुद से सीखा

अशरफ बताते हैं कि उनका कोई गुरु नहीं है और ना ही उन्होंने किसी से बांसुरी बजाना सीखा है. उनका कहना है कि जब वे दिल्ली आए तो यहां उन्होंने लोगों को बांसुरी बजाते देखा तो खुद बजाने की कोशिश करने लगे और ऐसे ही अभ्यास करते करते उन्होंने बांसुरी बजाना सीख लिया. अब यही उनके पेट भरने और सपने पूरे करने का साधन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.