नई दिल्ली: लॉकडाउन में पलायन कर रहे प्रवासियों की मदद के लिए कई संस्थाएं काम कर रही है. इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली में आजाद समाज पार्टी की तरफ से दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर प्रवासियों के बीच खाना, चप्पल और मास्क का वितरण किया गया. साथ ही लोगों को शरबत भी पिलाया गया.
जरूरतमंदों की मदद कर रही है संस्था
आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जबसे लॉकडाउन लगा है, तब से पार्टी की तरफ से जरूरतमंदों तक लगातार मदद पहुंचाई जा रही है. प्रवासियों के बीच खाने-पीने का सामान का वितरण किया जा रहा है. साथ ही उन्हें चप्पल और मास्क भी दी जा रही है.
गाजीपुर बॉर्डर पर बांटा खाना
कार्यकर्ताओं ने बताया कि आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग इलाके में जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हुए है. दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर प्रवासियों के बीच खाना, चप्पल और मास्क का वितरण किया गया. साथ ही लोगों को शरबत भी पिलाया गया है.
आपको बता दें कि गाजीपुर में दिल्ली यूपी बॉर्डर पर बहुत से प्रवासी अपने राज्यों में अपने गांव जाने के लिए इकट्ठा हुए हैं.