नई दिल्ली: दिलशाद गार्डन डी पॉकेट में आरडब्लयूए का चुनाव रविवार को शांति से संपन्न हो गया. इस चुनाव में अशोक अग्रवाल के पैनल को सभी पांच सीटों पर सफलता मिली है.
कांटे की रही टक्कर
दिलशाद गार्डन डी पॉकेट में आरडब्लयूए की कमान अब अगले दो साल तक के लिए अशोक अग्रवाल और उनके पैनल के हाथों में रहेगी. चुनाव मनीष सैनी और अशोक अग्रवाल के पैनल के बीच थी, जहां करीब 400 निवासियों ने अपने मतों का प्रयोग किया. इसमें अशोक अग्रवाल के पैनल को 10-25 मतों के अंतर से सभी पांच सीटों पर जीत हासिल हुई.
सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन
चुनाव कालोनी के सेंट्रल पार्क में स्थित सीनियर सिटीजन के लिए बने कमरे में हुआ. यहां वोटरों में शारीरिक दूरी के पालन के लिए जमीन पर घेरे बनाएं गए थे. चुनाव के प्रति लोगों में उत्साह भी देखने को मिला. लोग मतदान के शुरुआत से ही सेंट्रल पार्क पहुंचने लगे थे.