ETV Bharat / state

दिलशाद गार्डन: RWA का चुनाव संपन्न, अशोक अग्रवाल के पैनल ने जीती पांचों सीटें - Ashok Aggarwal panel succeeds Dilshad Garden

दिल्ली के दिलशाद गार्डन डी पॉकेट में हुए आरडब्लयूए के चुनाव में सभी पांच सीटों में अशोक अग्रवाल के पैनल को सफलता मिली है.

Ashok Aggarwal panel won five seats in RWA election in delhi
आरडब्ल्यूए चुनाव में अशोक अग्रवाल पैनल ने पांच सीटें जीतीं
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 2:33 AM IST

Updated : Nov 9, 2020, 6:38 AM IST

नई दिल्ली: दिलशाद गार्डन डी पॉकेट में आरडब्लयूए का चुनाव रविवार को शांति से संपन्न हो गया. इस चुनाव में अशोक अग्रवाल के पैनल को सभी पांच सीटों पर सफलता मिली है.

आरडब्ल्यूए चुनाव में अशोक अग्रवाल पैनल ने पांच सीटें जीतीं

कांटे की रही टक्कर

दिलशाद गार्डन डी पॉकेट में आरडब्लयूए की कमान अब अगले दो साल तक के लिए अशोक अग्रवाल और उनके पैनल के हाथों में रहेगी. चुनाव मनीष सैनी और अशोक अग्रवाल के पैनल के बीच थी, जहां करीब 400 निवासियों ने अपने मतों का प्रयोग किया. इसमें अशोक अग्रवाल के पैनल को 10-25 मतों के अंतर से सभी पांच सीटों पर जीत हासिल हुई.


सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन
चुनाव कालोनी के सेंट्रल पार्क में स्थित सीनियर सिटीजन के लिए बने कमरे में हुआ. यहां वोटरों में शारीरिक दूरी के पालन के लिए जमीन पर घेरे बनाएं गए थे. चुनाव के प्रति लोगों में उत्साह भी देखने को मिला. लोग मतदान के शुरुआत से ही सेंट्रल पार्क पहुंचने लगे थे.

नई दिल्ली: दिलशाद गार्डन डी पॉकेट में आरडब्लयूए का चुनाव रविवार को शांति से संपन्न हो गया. इस चुनाव में अशोक अग्रवाल के पैनल को सभी पांच सीटों पर सफलता मिली है.

आरडब्ल्यूए चुनाव में अशोक अग्रवाल पैनल ने पांच सीटें जीतीं

कांटे की रही टक्कर

दिलशाद गार्डन डी पॉकेट में आरडब्लयूए की कमान अब अगले दो साल तक के लिए अशोक अग्रवाल और उनके पैनल के हाथों में रहेगी. चुनाव मनीष सैनी और अशोक अग्रवाल के पैनल के बीच थी, जहां करीब 400 निवासियों ने अपने मतों का प्रयोग किया. इसमें अशोक अग्रवाल के पैनल को 10-25 मतों के अंतर से सभी पांच सीटों पर जीत हासिल हुई.


सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन
चुनाव कालोनी के सेंट्रल पार्क में स्थित सीनियर सिटीजन के लिए बने कमरे में हुआ. यहां वोटरों में शारीरिक दूरी के पालन के लिए जमीन पर घेरे बनाएं गए थे. चुनाव के प्रति लोगों में उत्साह भी देखने को मिला. लोग मतदान के शुरुआत से ही सेंट्रल पार्क पहुंचने लगे थे.

Last Updated : Nov 9, 2020, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.