नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार अब रेलवे स्टेशनों के अपग्रेडेशन का काम शुरू हो गया है. इस कड़ी में दिल्ली का आनंद विहार रेलवे स्टेशन भी अपग्रेड होगा. स्टेशन को अपग्रेड करने वाली कंपनी आईआरएसडीसी का दावा है कि अगले तीन साल में स्टेशन का कायाकल्प हो जाएगा.
240 करोड़ रुपये होंगे खर्च
दिल्ली का आनंद विहार रेलवे स्टेशन आने वाले तीन साल में अपग्रेड हो जाएगा. आईआरएसडीसी का कहना है कि इस पर 36 महीने में 240 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं. इसके बाद इसकी सुविधाओं में बढ़ोतरी हो जाएगी. इसके अपग्रेडेशन की जिम्मेदारी लेने वाली कंपनी का कहना है कि अपग्रेडेशन के बाद स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलने लगेगी.
एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
एस के लोहिया बताते हैं कि रिडेवलप होने के बाद स्टेशन पर अराइवल और डिपार्चर के लिए अलग अलग क्षेत्र होगा. अब तक दोनों के लिए एक ही प्लेटफॉर्म होने की वजह से प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक भीड़ हो जाती है. वहीं एक साथ कई ट्रेनों के यात्रियों के प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा हो जाने की वजह से भी भीड़ होती है. इससे निजात के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर कोंकोर्स बनाया जाएगा. जहां से यात्री अपने ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद ही प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे. इस तरह की अन्य कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जो यात्रियों को काफी सहूलियत देंगीं.