नई दिल्ली: शाहदरा जिला की आनंद विहार थाना पुलिस ने लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातों में सक्रिय एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के पास से अलग-अलग इलाके से लूटे गए 12 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल 2 स्कूटी बरामद की गई है.
शाहदरा जिला के डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान किशन, मिथुन, ईश्वर चंद्र, राहुल और कार्तिक के रूप में हुई है. सभी शाहदरा जिला के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं.
पुलिस ने सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार
आनंद विहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सीबीडी ग्राउंड के पास से किशन उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया है. किशन ने पूछताछ में बताया कि वो साथी मिथुन के साथ मिलकर दिल्ली के यमुना पार इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था.
12 लूटे हुए मोबाइल बरामद
सूचना के बाद मिथुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिथुन से पूछताछ के बाद इस गैंग के दो और सदस्यों ईश्वर और राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इन लोगों के पास से 12 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली गई है.
किराए पर स्कूटी लेकर देता था वारदात को अंजाम
पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उनके गैंग में कार्तिक नाम का एक और शख्स भी शामिल है. कार्तिक से 2000 पर स्कूटी किराए पर लेकर वो लोग वारदात को अंजाम दिया करते थे. पकड़े जाने से बचने के लिए स्कूटी के नंबर प्लेट के सामने काला कपड़ा लटका कर रखा करते थे.
पुलिस के मुताबिक बाद में इस गैंग में शामिल तीन नाबालिगों को भी पकड़ा गया है. इनकी गिरफ्तारी से आनंद विहार इलाके में दर्ज 3 मामलों का खुलासा हुआ है.