ETV Bharat / state

AIIMS के 3 डॉक्टर और 3 मेस कर्मी कोरोना पॉजिटिव, 200 हुआ आंकड़ा - all india institutes of medical sciences

देश का सबसे बड़ा अस्पताल एम्स अब कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. एम्स में संक्रमित होने वाले स्वास्थ कर्मियों का आंकड़ा 200 के करीब पहुंच चुका है. गुरुवार को तीन रेजिडेंट डॉक्टर और तीन मेस कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

aiims 3 doctors and 3 mess workers found corona positive
एम्स के 3 डॉक्टर और 3 मेस कर्मी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 29, 2020, 10:37 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले अब चिंता का विषय बनता जा रहा है. वहीं, देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भी स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर-नर्स कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. पिछले दो दिनों के दौरान एम्स में हेल्थ वर्कर्स के अलावा तीन रेजिडेंट डॉक्टर, एक एमबीबीएस छात्र, 8 नर्स और 5 मेस कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं.

एम्स के 3 डॉक्टर और 3 मेस कर्मी कोरोना पॉजिटिव

गुरुवार को संक्रमितों का आंकड़ा

जानकारी के अनुसार गुरुवार को एम्स में ह्रदय रोग विभाग के एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर और नेत्र चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा एनेस्थेसिया विभाग के एक रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं. इसके अलावा तीन और मेस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की जांच की जा रही है.

200 हो गई संक्रमितों की संख्या

एम्स में अब कोरोना संक्रमित कुल कर्मचारियों की संख्या 200 से अधिक हो गयी है. इनमें लगभग 50 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. अब तक एम्स के दो स्वास्थ्य कर्मचारियों की संक्रमण की वजह से मौत भी हो चुकी है. बुधवार को एम्स स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर इंस्टिट्यूट रोटरी कैंसर अस्पताल के सर्जरी और एनेस्थिसिया विभाग के दो अलग अलग रेजीडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले अब चिंता का विषय बनता जा रहा है. वहीं, देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भी स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर-नर्स कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. पिछले दो दिनों के दौरान एम्स में हेल्थ वर्कर्स के अलावा तीन रेजिडेंट डॉक्टर, एक एमबीबीएस छात्र, 8 नर्स और 5 मेस कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं.

एम्स के 3 डॉक्टर और 3 मेस कर्मी कोरोना पॉजिटिव

गुरुवार को संक्रमितों का आंकड़ा

जानकारी के अनुसार गुरुवार को एम्स में ह्रदय रोग विभाग के एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर और नेत्र चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा एनेस्थेसिया विभाग के एक रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं. इसके अलावा तीन और मेस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की जांच की जा रही है.

200 हो गई संक्रमितों की संख्या

एम्स में अब कोरोना संक्रमित कुल कर्मचारियों की संख्या 200 से अधिक हो गयी है. इनमें लगभग 50 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. अब तक एम्स के दो स्वास्थ्य कर्मचारियों की संक्रमण की वजह से मौत भी हो चुकी है. बुधवार को एम्स स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर इंस्टिट्यूट रोटरी कैंसर अस्पताल के सर्जरी और एनेस्थिसिया विभाग के दो अलग अलग रेजीडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.