नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दिल्ली एम्स में इन दिनों अजीब सी समस्या देखने को मिल रही है. यहां ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कराने के बाद भी 60 प्रतिशत मरीज ओपीडी में नहीं पहुंच रहे हैं. इसकी वजह से कई जरूरतमंद मरीज भी परेशान हो रहे हैं. बता दें कि यहां 30 नए और 30 पुराने मरीज को देखने का नियम है.
लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ समय पहले ही एम्स में सीमित संख्या में नॉन इमरजेंसी मरीजों के लिए ओपीडी शुरू की गई थी, जिसके लिए मरीजों को पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवाना होता है. इसमें हर विभाग में 30 नए और 30 पुराने मरीज देखे जाते हैं. लेकिन ऐसा देखने में आ रहा है कि अक्सर विभागों में अपॉइंटमेंट बुक कराने के बाद भी 60 प्रतिशत तक मरीज ओपीडी में नहीं आ रहे हैं.
परिवहन सुविधा की बताई जा रही कमी
बताया जा रहा है कि ओपीडी में मरीजों के नहीं पहुंचने के पीछे की बड़ी वजह ट्रांसपोर्ट की सुविधा का नहीं होना है. पहले मेट्रो की वजह से मरीजों को काफी सहूलियत होती थी, लेकिन अभी बसों में भी केवल 20 पैसेंजर ही बिठाए जा रहे हैं. ऐसे में मरीजों को बस स्टॉप पर ही घंटों का समय लग जा रहा है, जिसकी वजह से वे समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे है.