ETV Bharat / state

रोहिणीः जिम के ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे इंजीनियर की करंट लगने से मौत

रोहिणी के एक जिम में इंजीनियर की मौत करंट लगने से हो गई. बुधवार सुबह सक्षम नामक शख्स ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहा था कि इसी दौरान उसमें करंट दौड़ गया. इसके बाद वह गिर गया. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

19048105
19048105
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 2:36 PM IST

घटना की जानकारी देते मृतक सक्षम के पिता

नई दिल्लीः उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में करंट आ गया, जिससे इंजीनियर की मौत हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना दिल्ली के रोहिणी की है. रोहिणी सेक्टर 19 में रहने वाला सक्षम प्रूथी इसी इलाके में जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन में एक्सरसाइज करने जाता था. सक्षम ने बीटेक कर रखा था. वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था. मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जब वह एक्सरसाइज कर रहा था, उसी दौरान ट्रेडमिल में करंट दौड़ गया. इससे वह पीछे की ओर गिर गए. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. तत्काल ट्रेडमिल का स्विच बंद किया गया और लोगों की मदद से सक्षम को उठाकर सीआर दिया गया.

शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले का जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसमें करंट लगने से मौत की पुष्टि की गई है. सक्षम इंजीनियर थे और वह अपने पिता के इकलौते बेटे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है.

ये भी पढे़ंः Crime In NCR: झगड़े के बाद युवक को कार के बोनट पर घसीटा, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि सक्षम की मौत ट्रेडमिल में करंट आने की वजह से हुई. जिम में जब वह वर्कआउट कर रहा था, उसी वक्त ट्रेडमिल में करंट आ गया. सक्षम करंट की चपेट में आ गया. इस मामले में सक्षम के परिजनों की शिकायत पर जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि लपरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी जिम संचालक अनुभव दुगल को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: मां के कैंसर के इलाज के लिए बेटे ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, गिरफ्तार

घटना की जानकारी देते मृतक सक्षम के पिता

नई दिल्लीः उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में करंट आ गया, जिससे इंजीनियर की मौत हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना दिल्ली के रोहिणी की है. रोहिणी सेक्टर 19 में रहने वाला सक्षम प्रूथी इसी इलाके में जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन में एक्सरसाइज करने जाता था. सक्षम ने बीटेक कर रखा था. वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था. मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जब वह एक्सरसाइज कर रहा था, उसी दौरान ट्रेडमिल में करंट दौड़ गया. इससे वह पीछे की ओर गिर गए. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. तत्काल ट्रेडमिल का स्विच बंद किया गया और लोगों की मदद से सक्षम को उठाकर सीआर दिया गया.

शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले का जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसमें करंट लगने से मौत की पुष्टि की गई है. सक्षम इंजीनियर थे और वह अपने पिता के इकलौते बेटे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है.

ये भी पढे़ंः Crime In NCR: झगड़े के बाद युवक को कार के बोनट पर घसीटा, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि सक्षम की मौत ट्रेडमिल में करंट आने की वजह से हुई. जिम में जब वह वर्कआउट कर रहा था, उसी वक्त ट्रेडमिल में करंट आ गया. सक्षम करंट की चपेट में आ गया. इस मामले में सक्षम के परिजनों की शिकायत पर जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि लपरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी जिम संचालक अनुभव दुगल को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: मां के कैंसर के इलाज के लिए बेटे ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.