ETV Bharat / state

किराड़ी में युवाओं ने समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, विधायक और पार्षद का पुतला दहन - किराड़ी में विधायक और पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन

किराड़ी विधानसभा के स्थानीय युवाओं ने इलाके की समस्याओं को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में बैनर, पोस्टर और काले झंडे लेकर स्थानीय विधायक और निगम पार्षद के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की.

Youth protested over problems in Kirari
Youth protested over problems in Kirari
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 7:20 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की किराड़ी विधानसभा के स्थानीय युवाओं ने इलाके की समस्याओं को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में बैनर, पोस्टर और काले झंडे लेकर स्थानीय विधायक और निगम पार्षद के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विधायक और निगम पार्षद का पुतला दहन कर उसे गंदे नाले में विसर्जित किया.

हाथों में बैनर पोस्टर और काले झंडे लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे ये लोग किसी राजनीतिक पार्टी या दल के कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि दिल्ली की किराड़ी विधानसभा के स्थानीय युवा हैं जो आज अपने इलाके की बदतर हालात को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. उनके खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी भी कर रहे हैं.

किराड़ी में युवाओं ने समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- किराड़ी : गंदे पानी में खड़े होकर लोगों ने किया प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों पर फूटा गुस्सा

दरअसल किराड़ी विधानसभा की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गयी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले का गंदा पानी गलियों, सड़कों और यहां तक कि घरों में भी घुस जाता है. पीने के पानी के लिए टेंकरों पर लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि इतनी दयनीय स्थिति होने के बाद भी इलाके के निगम पार्षद से लेकर विधायक, सांसद सभी को कई बार अवगत करा चुके हैं. बावजूद इसके जनप्रतिनिधि से हर बार केवल आश्वासन ही मिलता है.

ये भी पढ़ें- किराड़ी: AAP विधायक के खिलाफ BJP ने किया प्रदर्शन, अपशब्द का आरोप


अब जब किराड़ी के युवाओं के सब्र का बांध टूट गया तो वो हाथों में काले झंडे, पोस्टर, बैनर लेकर सड़कों पर निकल पड़े. प्रदर्शन के दौरान किराडी को बचा लो, जनता की आवाज़ सुनो जैसे नारो से इन लोगों ने अपना दर्द बयां किया. इतना ही नहीं इन युवाओं ने स्थानीय आप विधायक ऋतुराज झा और निगम पार्षद पूनम पाराशर के पुतलों को लेकर न सिर्फ उनके खिलाफ नारेबाजी की बल्कि जोरदार प्रदर्शन कर दोनों नेताओ कें पुतलों को दहन करके उन्हें गंदे नाले में विसर्जित कर दिया.

नई दिल्ली : दिल्ली की किराड़ी विधानसभा के स्थानीय युवाओं ने इलाके की समस्याओं को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में बैनर, पोस्टर और काले झंडे लेकर स्थानीय विधायक और निगम पार्षद के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विधायक और निगम पार्षद का पुतला दहन कर उसे गंदे नाले में विसर्जित किया.

हाथों में बैनर पोस्टर और काले झंडे लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे ये लोग किसी राजनीतिक पार्टी या दल के कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि दिल्ली की किराड़ी विधानसभा के स्थानीय युवा हैं जो आज अपने इलाके की बदतर हालात को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. उनके खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी भी कर रहे हैं.

किराड़ी में युवाओं ने समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- किराड़ी : गंदे पानी में खड़े होकर लोगों ने किया प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों पर फूटा गुस्सा

दरअसल किराड़ी विधानसभा की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गयी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले का गंदा पानी गलियों, सड़कों और यहां तक कि घरों में भी घुस जाता है. पीने के पानी के लिए टेंकरों पर लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि इतनी दयनीय स्थिति होने के बाद भी इलाके के निगम पार्षद से लेकर विधायक, सांसद सभी को कई बार अवगत करा चुके हैं. बावजूद इसके जनप्रतिनिधि से हर बार केवल आश्वासन ही मिलता है.

ये भी पढ़ें- किराड़ी: AAP विधायक के खिलाफ BJP ने किया प्रदर्शन, अपशब्द का आरोप


अब जब किराड़ी के युवाओं के सब्र का बांध टूट गया तो वो हाथों में काले झंडे, पोस्टर, बैनर लेकर सड़कों पर निकल पड़े. प्रदर्शन के दौरान किराडी को बचा लो, जनता की आवाज़ सुनो जैसे नारो से इन लोगों ने अपना दर्द बयां किया. इतना ही नहीं इन युवाओं ने स्थानीय आप विधायक ऋतुराज झा और निगम पार्षद पूनम पाराशर के पुतलों को लेकर न सिर्फ उनके खिलाफ नारेबाजी की बल्कि जोरदार प्रदर्शन कर दोनों नेताओ कें पुतलों को दहन करके उन्हें गंदे नाले में विसर्जित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.