नई दिल्ली: जहांगीरपुरी के C-ब्लॉक में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौत की वजह मकान मालिक द्वारा किराएदार से किराया मांगना बताया जा रहा है. मृतक जहांगीरपुरी इलाके में जूस की दुकान चलाता था, लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में सभी काम धंधे बंद थे. मकान मालिक ने पांच महीने का किराया इकट्ठा होने पर मृतक से किराया मांगना शुरू कर दिया था.
पुलिस कर रही है जांच
बता दें कि मृतक के परिवार ने मकान मालिक पर आरोप लगाया है कि वह लगातार नीलेश से किराया मांग रहा था. साथ ही किराना न देने की स्थिति में अंजाम भुगतने की धमकी तक भी देता था. कोई काम ना होने की वजह से वह किराया नहीं दे पा रहा था. तो नीलेश ने परेशान होकर खुदकुशी कर ली. जानकारी जहांगीरपुरी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगी.
लॉकडाउन से काम हुआ बंद
पिछले कई सालों से निलेश जहांगीरपुरी इलाके में किराए के मकान पर रह रहा था. मार्च में लॉकडाउन लगने की वजह से सभी लोगों के काम पूरी तरह से बंद हो गए. जिसके चलते लोगों को आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. खासकर गरीब तबके के लोगों के सामने आर्थिक संकट पहाड़ बनकर खड़ा हो गया. जिसके चलते ज्यादातर लोग अपने गांवों के लिए पलायन कर गए तो कुछ दिल्ली में ही रहकर दूसरा काम करने लगे. हालांकि अब परिवार पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहा है.