ETV Bharat / state

दिल्ली के सुल्तानपुरी में आपसी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक युवक को चाकू मारकर उसकी हत्या करने का मामला सामने (young man was stabbed to death in Sultanpuri) आया है. बताया जा रहा है कि घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

young man was stabbed to death in Sultanpuri
young man was stabbed to death in Sultanpuri
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 7:07 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में बैखौफ बदमाशों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. आए दिन दिल्ली के अलग अलग इलाकों में चोरी, झपटमारी, लूट और हत्या जैसी वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी में सामने आया है, जहां रविवार रात आपसी रंजिश में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी (young man was stabbed to death in Sultanpuri) गई. जानकारी के अनुसार वारदात में शामिल बुआ-भतीजा को महज कुछ घंटे बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान घर्मसिंह और कृष्णा देवी के रूप में हुई है, जबकि पुलिस वारदात के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं, मृतक युवक की पहचान संजू सिंह (20) के रूप में हुई है.

दरअसल, संजू अपने परिवार के साथ डी ब्लॉक सुल्तानपुरी इलाके में रहता था. अपने परिवार के पालन पोषण के लिए वह एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करता था. उसके परिवार में माता, पिता, तीन भाई और एक बहन हैं. रविवार रात करीब सवा दस बजे सुल्तानपुरी पुलिस को ई 6 ब्लॉक में युवक को चाकू मारने की पीसीआर कॉल आई. इसपर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर काफी खून बिखरा हुआ था. पता चला कि संजू नामक युवक को उसकी मौसी सुंदरी कौर की बेटी सिमरन, संजय गांधी अस्पताल ले जा चुकी है, जिसके बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने संजू को मृत घोषित कर दिया, जिसपर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर लिए मॉर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः 12 साल के बच्चे ने रची बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की साजिश, जानकर पुलिस भी हैरान

पुलिस को सिमरन ने बताया कि उसका भाई संजू घर आया था. जब वह अपने घर जा रहा था, तब वह बाजार से सामान लेकर गली में आई थी. इसके बाद उसने चिल्लाने की आवाज सुनी. जब उसने देखा तो गली में ही रहने वाली महिला अपने परिवार वालों में से एक युवक को मार डालने के लिए बोल रही थी. उसके होश तब उड़ गए जब उसने देखा कि वह युवक कोई और नहीं बल्कि संजू था. बताया गया कि आरोपियों ने पिटाई करने के बाद संजू को चाकू मारा. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात के कुछ देर बाद आरोपी बुआ और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-जहांगीरपुरी में मामूली कहासुनी में युवक की पीट पीटकर हत्या

नई दिल्ली: राजधानी में बैखौफ बदमाशों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. आए दिन दिल्ली के अलग अलग इलाकों में चोरी, झपटमारी, लूट और हत्या जैसी वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी में सामने आया है, जहां रविवार रात आपसी रंजिश में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी (young man was stabbed to death in Sultanpuri) गई. जानकारी के अनुसार वारदात में शामिल बुआ-भतीजा को महज कुछ घंटे बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान घर्मसिंह और कृष्णा देवी के रूप में हुई है, जबकि पुलिस वारदात के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं, मृतक युवक की पहचान संजू सिंह (20) के रूप में हुई है.

दरअसल, संजू अपने परिवार के साथ डी ब्लॉक सुल्तानपुरी इलाके में रहता था. अपने परिवार के पालन पोषण के लिए वह एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करता था. उसके परिवार में माता, पिता, तीन भाई और एक बहन हैं. रविवार रात करीब सवा दस बजे सुल्तानपुरी पुलिस को ई 6 ब्लॉक में युवक को चाकू मारने की पीसीआर कॉल आई. इसपर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर काफी खून बिखरा हुआ था. पता चला कि संजू नामक युवक को उसकी मौसी सुंदरी कौर की बेटी सिमरन, संजय गांधी अस्पताल ले जा चुकी है, जिसके बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने संजू को मृत घोषित कर दिया, जिसपर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर लिए मॉर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः 12 साल के बच्चे ने रची बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की साजिश, जानकर पुलिस भी हैरान

पुलिस को सिमरन ने बताया कि उसका भाई संजू घर आया था. जब वह अपने घर जा रहा था, तब वह बाजार से सामान लेकर गली में आई थी. इसके बाद उसने चिल्लाने की आवाज सुनी. जब उसने देखा तो गली में ही रहने वाली महिला अपने परिवार वालों में से एक युवक को मार डालने के लिए बोल रही थी. उसके होश तब उड़ गए जब उसने देखा कि वह युवक कोई और नहीं बल्कि संजू था. बताया गया कि आरोपियों ने पिटाई करने के बाद संजू को चाकू मारा. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात के कुछ देर बाद आरोपी बुआ और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-जहांगीरपुरी में मामूली कहासुनी में युवक की पीट पीटकर हत्या

Last Updated : Dec 27, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.