ETV Bharat / state

Delhi Maut: प्रेम नगर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - Delhi news

दिल्ली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला था और यहां मजदूरी का काम करता था.

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 4:22 PM IST

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके के इंद्र एनक्लेव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की मौत से इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दरअसल, दिल्ली के प्रेम नगर थाना अंतर्गत इंद्र एनक्लेव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब एक युवक की अचानक मौत हो गई. मृतक की पहचान मोनू झा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक मोनू बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला था. यहां वह मजदूरी का काम करता था. बीती शनिवार की रात को वह प्रेम नगर के इंद्र एनक्लेव में अपनी मौसी के घर आया था. सुबह जब वह नास्ता के लिए छोले भटूरे वाले की दुकान पर पहुंचा, लेकिन वहां पर वह नास्ता करने से पहले ही बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. बाद में जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो लड़के को मृत पाया गया.

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले फरार अपराधी को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल: बता दें कि पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी के अस्पताल में भेज दिया है. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन अभी तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि मृतक मोनू अब उनके बीच नहीं है. मृतक की मौसी की माने तो जब वह रात को घर आया था, उस समय वह नशे की हालत में था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: अपराधियों में खाकी वर्दी का नहीं खौफ, बाजार में युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके के इंद्र एनक्लेव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की मौत से इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दरअसल, दिल्ली के प्रेम नगर थाना अंतर्गत इंद्र एनक्लेव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब एक युवक की अचानक मौत हो गई. मृतक की पहचान मोनू झा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक मोनू बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला था. यहां वह मजदूरी का काम करता था. बीती शनिवार की रात को वह प्रेम नगर के इंद्र एनक्लेव में अपनी मौसी के घर आया था. सुबह जब वह नास्ता के लिए छोले भटूरे वाले की दुकान पर पहुंचा, लेकिन वहां पर वह नास्ता करने से पहले ही बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. बाद में जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो लड़के को मृत पाया गया.

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले फरार अपराधी को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल: बता दें कि पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी के अस्पताल में भेज दिया है. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन अभी तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि मृतक मोनू अब उनके बीच नहीं है. मृतक की मौसी की माने तो जब वह रात को घर आया था, उस समय वह नशे की हालत में था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: अपराधियों में खाकी वर्दी का नहीं खौफ, बाजार में युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.