नई दिल्लीः पर्यावरण दिवस (Environment Day) के अवसर पर कई सामाजिक संस्थाएं और लोग पौधारोपण ( plantation) कर रहे हैं, ताकि लोगों को पर्याप्त रूप से ऑक्सीजन (oxygen) मिल सके. बुराड़ी विधानसभा के जगतपुर गांव में विधायक और आप कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया.
इस अवसर पर बुराड़ी विधायक संजीव झा ने लोगों से अपील की कि प्रकृति को सुंदर बनाने के लिए दो कदम आगे चलना होगा. प्रकृति सुंदर रहेगी, तो लोगों का जीवन भी स्वस्थ रहेगा. कोरोना काल के दौरान, जब लोग घरों में बंद थे, तो प्रकृति बहुत खुश थी, जब लोग अपने घरों में रो रहे थे, तो प्रकृति हंस रही थी. अब जैसे-जैसे दोबारा से लोग घरों से बाहर निकलेंगे, तो कहीं ना कहीं, प्रकृति को नुकसान भी पहुंचाना शुरू करेंगे. महामारी से सबक लेते हुए लोगों को अपने आसपास पौधे लगाने चाहिए, ताकि लोगों को ठंडी छांव, और ऑक्सीजन मिल सके.
ये भी पढ़ें-cbse board exam: अब छात्रों में मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर है चिंता