ETV Bharat / state

दिल्‍ली: रोहिणी सेक्टर 23 में पानी की किल्‍लत से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन

रोहिणी के सेक्टर 23 में दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा पड़ा. इलाके के लोगों का आरोप है कि वे काफी समय से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2023, 7:15 PM IST

महिलाओं ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके के लोग इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या से परेशान मोहल्ले की महिलाओं ने शनिवार शाम रोहिणी सेक्टर 23 स्थित जल बोर्ड का घेराव किया. महिलाओं का कहना है कि, "वे पिछले कई दिन से पानी की समस्या झेल रही हैं. नल से गंदा पानी आता है. जिसका कोई उपयोग नहीं होता. पानी नहीं होने के कारण घर के सभी काम अटके हुए हैं. इधर-उधर से पानी मांगकर लाना पड़ता है."

महिलाओं ने बताई अपनी समस्या: प्रदर्शन में शामिल रामवती देवी का कहना है कि, कई बार पानी की समस्या के बारे में प्रशासन को शिकायत दे चुके हैं. बावजूद इसके आज तक झूठा अश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. गंदा पानी पीने से हमारे बच्चे बिमार पड़ रहे हैं."

वहीं सीमा का कहना है कि,"पानी की समस्या पिछले 10 महीने से बनी हुई है. जिन टैंकर्स के जरिये लोगों तक पानी पहुंचाया जाता था वो टैंकर्स भी बंद कर दिया गया है. हमें पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा है. हम करे तो क्या करें."

वहीं टैंकर्स के जरिये लोगों के घर-घर तक पानी पहुंचाने वालों का कहना है कि हम लोगों के घर तक पानी पहुंचाते थे, लेकिन टैंकर बंद होने से खुद भी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है. ऐसे में लोग चाहते है कि इस समस्या का जल्द स्थाई समाधान किया जाए, ताकि उन्हें पीने का पानी मिल सके.

महिलाओं ने बताया कि दिल्ली सरकार ने वोट लेने से पहले तो बड़े-बड़े दावे और वादे किए थे. लेकिन आज कोई भी नेता यहां पर झांकता नहीं. कई बार समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारियों से लिखित में शिकायत दे चुके हैं. लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका.

महिलाओं ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके के लोग इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या से परेशान मोहल्ले की महिलाओं ने शनिवार शाम रोहिणी सेक्टर 23 स्थित जल बोर्ड का घेराव किया. महिलाओं का कहना है कि, "वे पिछले कई दिन से पानी की समस्या झेल रही हैं. नल से गंदा पानी आता है. जिसका कोई उपयोग नहीं होता. पानी नहीं होने के कारण घर के सभी काम अटके हुए हैं. इधर-उधर से पानी मांगकर लाना पड़ता है."

महिलाओं ने बताई अपनी समस्या: प्रदर्शन में शामिल रामवती देवी का कहना है कि, कई बार पानी की समस्या के बारे में प्रशासन को शिकायत दे चुके हैं. बावजूद इसके आज तक झूठा अश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. गंदा पानी पीने से हमारे बच्चे बिमार पड़ रहे हैं."

वहीं सीमा का कहना है कि,"पानी की समस्या पिछले 10 महीने से बनी हुई है. जिन टैंकर्स के जरिये लोगों तक पानी पहुंचाया जाता था वो टैंकर्स भी बंद कर दिया गया है. हमें पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा है. हम करे तो क्या करें."

वहीं टैंकर्स के जरिये लोगों के घर-घर तक पानी पहुंचाने वालों का कहना है कि हम लोगों के घर तक पानी पहुंचाते थे, लेकिन टैंकर बंद होने से खुद भी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है. ऐसे में लोग चाहते है कि इस समस्या का जल्द स्थाई समाधान किया जाए, ताकि उन्हें पीने का पानी मिल सके.

महिलाओं ने बताया कि दिल्ली सरकार ने वोट लेने से पहले तो बड़े-बड़े दावे और वादे किए थे. लेकिन आज कोई भी नेता यहां पर झांकता नहीं. कई बार समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारियों से लिखित में शिकायत दे चुके हैं. लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.