ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी में महिला ने लगाए पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी के आरोप - पुलिसकर्मियों पर मारपीट और बदसलूकी करने के आरोप

दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में एक महिला ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और बदसलूकी करने के आरोप लगाए हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

delhi news
पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी के आरोप
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:46 PM IST

पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी के आरोप

नई दिल्ली : उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में पुलिसकर्मियों ने की महिला से मारपीट की. दरअसल, महिला ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट व बदसलूकी करने के आरोप लगाए. घटना 31 दिसंबर की है. घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी ने बताया कि 31 दिसंबर व 1 जनवरी की रात करीब साढ़े बारह बजे जहांगीरपुरी थाने के पुलिसकर्मी इलाके में नाईट पेट्रोलिंग कर रहे थे. उन्होंने देखा कि एच ब्लॉक इलाके में कुछ लोग उपद्रव कर रहे थे, जो शराब के नशे में थे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने हटाने की कोशिश की. उन्होंने शराब के नशे में पुलिसकर्मियों के साथ गली गलौच की और कॉलर खींचकर मारपीट की. पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को कब्जे में लेकर थाने ले जाने की कोशिश की. इसी दौरान एक व्यक्ति अमित चौधरी आया, जिसने पुलिसकर्मियों के साथ दोबारा से मारपीट की. इसी दौरान एक महिला ने भी पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की, जिसमें पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाया.

ये भी पढ़ें : IGI एयरपोर्ट पर पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी पैसेंजर्स सुरक्षित

वहीं, पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी उनके साथ जबरदस्ती कर रहे थे. गस्त के दौरान कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी महिला के साथ मारपीट और धक्का मुक्की कर रहे हैं. अब पीड़ित महिला पुलिस अधिकारियों से दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने ओर न्याय की मांग कर रही है. जिले के डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने अमित चौधरी का मेडिकल कराकर उसके खिलाफ पुलिसकर्मियों के साथ झगड़ा करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केसः PM रिपोर्ट में खुलासा, अंजलि ने नहीं पी थी शराब, कल सहेली ने कहा था- नशे में थी

पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी के आरोप

नई दिल्ली : उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में पुलिसकर्मियों ने की महिला से मारपीट की. दरअसल, महिला ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट व बदसलूकी करने के आरोप लगाए. घटना 31 दिसंबर की है. घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी ने बताया कि 31 दिसंबर व 1 जनवरी की रात करीब साढ़े बारह बजे जहांगीरपुरी थाने के पुलिसकर्मी इलाके में नाईट पेट्रोलिंग कर रहे थे. उन्होंने देखा कि एच ब्लॉक इलाके में कुछ लोग उपद्रव कर रहे थे, जो शराब के नशे में थे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने हटाने की कोशिश की. उन्होंने शराब के नशे में पुलिसकर्मियों के साथ गली गलौच की और कॉलर खींचकर मारपीट की. पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को कब्जे में लेकर थाने ले जाने की कोशिश की. इसी दौरान एक व्यक्ति अमित चौधरी आया, जिसने पुलिसकर्मियों के साथ दोबारा से मारपीट की. इसी दौरान एक महिला ने भी पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की, जिसमें पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाया.

ये भी पढ़ें : IGI एयरपोर्ट पर पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी पैसेंजर्स सुरक्षित

वहीं, पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी उनके साथ जबरदस्ती कर रहे थे. गस्त के दौरान कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी महिला के साथ मारपीट और धक्का मुक्की कर रहे हैं. अब पीड़ित महिला पुलिस अधिकारियों से दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने ओर न्याय की मांग कर रही है. जिले के डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने अमित चौधरी का मेडिकल कराकर उसके खिलाफ पुलिसकर्मियों के साथ झगड़ा करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केसः PM रिपोर्ट में खुलासा, अंजलि ने नहीं पी थी शराब, कल सहेली ने कहा था- नशे में थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.