ETV Bharat / state

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में मोबाइल लूटने के लिए चाकू से किए कई वार, महिला की हालत गंभीर. - संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल

दिल्ली में एक महिला को लूटपाट का विरोध करना भारी पड़ गया. बदमाशों ने झपटमारी करने का प्रयास किया. जब उसने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने युवती पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2023, 2:03 PM IST

पीड़ित के परिजन का बयान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक महिला को लूटपाट का विरोध करना भारी पड़ गया. युवती के साथ बदमाशों ने झपटमारी करने का प्रयास किया. उसने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने युवती पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुरी की रहने वाली युवती अलका वोडाफोन आइडिया कंपनी में काम करती है. रविवार रात को वो रोज की तरह अपना काम खत्म कर घर जा रही थी. तभी 908 बस स्टैंड के पास सुनसान रास्ते पर बाइक पर सवार होकर दो लड़के आये और उससे लूटपाट की कोशिश करने लगे. जैसे ही युवती ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और लड़की के हाथ में चाकू मारकर घायल कर दिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया.

इतना हीं नहीं बदमाशों का इतने से भी मन नहीं भरा तो उसके बाद लड़की को पकड़कर रोड पर भी घसीटा और मौके से फरार हो गये. इस हादसे में लड़की के सिर पर गहरी चोट आई है. जौसे-तैसे उसने अपने आप को बचाया और घर पहुंची. जहां उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां प्रथम इलाज के बाद उसे डॉक्टरों ने सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

देश की राजधानी दिल्ली में सरेराह इस तकह की घटना डरानेवाली है. सुरक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा है कि छोटी सी चिजों के लिए किसी की जान लेने से भी नहीं कतराते हैं. फिलहाल घयल के परिजनों ने थाने को खबर की है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. लेकिन देखना होगा की पुलिस कब तक बदमाशों को पकड़ पाती है.


यह भी पढ़ें- Husband Kills Wife In Delhi: दिल्ली में शख्स ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या की, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़, अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

पीड़ित के परिजन का बयान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक महिला को लूटपाट का विरोध करना भारी पड़ गया. युवती के साथ बदमाशों ने झपटमारी करने का प्रयास किया. उसने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने युवती पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुरी की रहने वाली युवती अलका वोडाफोन आइडिया कंपनी में काम करती है. रविवार रात को वो रोज की तरह अपना काम खत्म कर घर जा रही थी. तभी 908 बस स्टैंड के पास सुनसान रास्ते पर बाइक पर सवार होकर दो लड़के आये और उससे लूटपाट की कोशिश करने लगे. जैसे ही युवती ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और लड़की के हाथ में चाकू मारकर घायल कर दिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया.

इतना हीं नहीं बदमाशों का इतने से भी मन नहीं भरा तो उसके बाद लड़की को पकड़कर रोड पर भी घसीटा और मौके से फरार हो गये. इस हादसे में लड़की के सिर पर गहरी चोट आई है. जौसे-तैसे उसने अपने आप को बचाया और घर पहुंची. जहां उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां प्रथम इलाज के बाद उसे डॉक्टरों ने सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

देश की राजधानी दिल्ली में सरेराह इस तकह की घटना डरानेवाली है. सुरक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा है कि छोटी सी चिजों के लिए किसी की जान लेने से भी नहीं कतराते हैं. फिलहाल घयल के परिजनों ने थाने को खबर की है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. लेकिन देखना होगा की पुलिस कब तक बदमाशों को पकड़ पाती है.


यह भी पढ़ें- Husband Kills Wife In Delhi: दिल्ली में शख्स ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या की, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़, अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.