ETV Bharat / state

कंझावला इलाके में बदमाशों ने घर के मुख्य द्वार पर चलाई गोली, महिला गंभीर रूप से घायल - डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू

दिल्ली के कंझावला इलाके में बदमाशों ने घर के मुख्य द्वार पर गोली चला दी, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

Woman seriously injured in firing by miscreants
Woman seriously injured in firing by miscreants
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे दिखाई दे रही है. ताजा मामला रोहिणी जिले के कंझावला थाना इलाके में सामने आया है. यहां सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर के मुख्य द्वार पर गोलियां चलाई. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद लोगों ने कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी.

डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि करीब साढ़े 12 बजे कंझावला थाना पुलिस को सावदा जेजे कॉलोनी में गोलीबारी को लेकर पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल महिला को संजय गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. फिर पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला से मुलाकात कर उसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Greater Noida Crime: सब्जी विक्रेता की मौत के बाद एक्शन में पुलिस, हत्यारे की तलाश जारी

इस मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राजधानी में बेलगाम अपराधियों को कानून का डर नहीं रह गया है. ऐसे में जरूरी है कि आरोपियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करे, जिससे दिल्ली की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाले लोगों को सही सबक मिल सके. अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के डाबड़ी इलाके में महिला को उसी के घर के बाहर गोली मारने की घटना सामने आई थी जिसके बाद इस घटना ने महिला सुरक्षा के दावों को आईना दिखाया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: घर के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने भी की खुदकुशी

नई दिल्ली: राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे दिखाई दे रही है. ताजा मामला रोहिणी जिले के कंझावला थाना इलाके में सामने आया है. यहां सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर के मुख्य द्वार पर गोलियां चलाई. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद लोगों ने कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी.

डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि करीब साढ़े 12 बजे कंझावला थाना पुलिस को सावदा जेजे कॉलोनी में गोलीबारी को लेकर पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल महिला को संजय गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. फिर पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला से मुलाकात कर उसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Greater Noida Crime: सब्जी विक्रेता की मौत के बाद एक्शन में पुलिस, हत्यारे की तलाश जारी

इस मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राजधानी में बेलगाम अपराधियों को कानून का डर नहीं रह गया है. ऐसे में जरूरी है कि आरोपियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करे, जिससे दिल्ली की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाले लोगों को सही सबक मिल सके. अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के डाबड़ी इलाके में महिला को उसी के घर के बाहर गोली मारने की घटना सामने आई थी जिसके बाद इस घटना ने महिला सुरक्षा के दावों को आईना दिखाया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: घर के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने भी की खुदकुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.