नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में शनिवार दोपहर एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग में आरती (28) नाम की महिला की जलकर मौत हो गई, जबकि दो नाबालिग बच्चियां वीणा (12) और निक्कू (06) झुलस गई हैं. जिन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
इलाके के लोगों ने बताया कि उन्होंने घर से धुआं और जोर-जोर की चींखें निकलते देखीं. इसकी सूचना सिविल लाइंस थाना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई. घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन्स थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी और दो बच्चियां झुलस गई थीं.
माना जा रहा है कि दोनों बच्चियां अपनी मां को बचाने की कोशिश कर रही हों. उसी दौरान दोनों झुलस गईं. चश्मदीद ने बताया कि घर में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है. घर का सारा सामान भी सुरक्षित है. चश्मदीदों का कहना है कि घर में दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. हो सकता है कि रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर महिला ने खुद को जलाकर मारने की कोशिश की हो. हादसे के वक्त बच्चियां भी घर में मौजूद थी, जिन्होंने अपनी मां को बचाने की कोशिश की और आग में झुलस गईं. घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई, पुलिस टीम और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे जो मामले की पड़ताल में जुटे है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के जाकिर नगर में युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन गंभीर रूप से घायल
फिलहाल पुलिस चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की पड़ताल में जुटी है. वहीं मामले की पड़ताल के लिए पुलिस अधिकारी दोनों बच्चियों के बयान का इंतजार कर रहे हैं, ताकि घटना के बारे में सही जानकारी मिल सके. फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा, देहात में करते थे लूट और ऑटो लिफ्टिंग