ETV Bharat / state

डिलीवरी के बाद अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जताया रोष

दिल्ली के अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर परिजनों ने रोष व्यक्त करते हुए शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया.

woman died in hospital after delivery
woman died in hospital after delivery
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 10:35 PM IST

महिला के परिजनों ने मांगा इंसाफ

नई दिल्ली: राजधानी के बुध विहार स्थित ब्रह्म शक्ति अस्पताल के बाहर शुक्रवार शाम के समय लोगों ने जमकर बवाल काटा. ब्रह्म शक्ति अस्पताल के बाहर कंझावला रोड पर जाम लगा कर अस्पताल प्रशासन और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल बीते मंगलवार को रानी खेड़ा निवासी हिमांशी को ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था. बताया गया कि महिला ने एक बच्ची को नॉर्मल डिलीवरी से जन्म दिया था, जिसके बाद बुधवार सुबह अस्पताल ने विकास को बताया कि उसकी पत्नी हिमांशी की मौत हो गई है.

घटना के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव मिलने पर अस्पताल के प्रति रोष व्यक्त करते हुए मृतक महिला के परिजनों ने कंझावला रोड पर मृतक महिला के शव को रख कर जाम लगा दिया. साथ ही अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

क्षेत्र में हालात को बिगड़ते देख कुछ देर बाद मौके डीसीपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और परिवार को समझाया. बताया गया कि मृतक महिला की एक बड़ी बेटी भी है. महिला के पति ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए. वहीं अन्य परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस के मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर वे सड़क से हटे.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी के लिए वीडियो रिकॉर्ड कर कहा- तुम दूसरी शादी कर लेना

यह भी पढ़ें-Noida GST Fraud Case: 15 हजार करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

महिला के परिजनों ने मांगा इंसाफ

नई दिल्ली: राजधानी के बुध विहार स्थित ब्रह्म शक्ति अस्पताल के बाहर शुक्रवार शाम के समय लोगों ने जमकर बवाल काटा. ब्रह्म शक्ति अस्पताल के बाहर कंझावला रोड पर जाम लगा कर अस्पताल प्रशासन और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल बीते मंगलवार को रानी खेड़ा निवासी हिमांशी को ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था. बताया गया कि महिला ने एक बच्ची को नॉर्मल डिलीवरी से जन्म दिया था, जिसके बाद बुधवार सुबह अस्पताल ने विकास को बताया कि उसकी पत्नी हिमांशी की मौत हो गई है.

घटना के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव मिलने पर अस्पताल के प्रति रोष व्यक्त करते हुए मृतक महिला के परिजनों ने कंझावला रोड पर मृतक महिला के शव को रख कर जाम लगा दिया. साथ ही अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

क्षेत्र में हालात को बिगड़ते देख कुछ देर बाद मौके डीसीपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और परिवार को समझाया. बताया गया कि मृतक महिला की एक बड़ी बेटी भी है. महिला के पति ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए. वहीं अन्य परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस के मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर वे सड़क से हटे.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी के लिए वीडियो रिकॉर्ड कर कहा- तुम दूसरी शादी कर लेना

यह भी पढ़ें-Noida GST Fraud Case: 15 हजार करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.