नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एक 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल को उत्तरी दिल्ली में उसके घर पर लटका हुआ पाया गया, मंगलवार को पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात पीसीआर कॉल पर शास्त्री नगर में एक घटना की सूचना मिली. मकान मालिक ने फोन कर शव मिलने की खबर दी.
घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने महिला कांस्टेबल को दुपट्टे से लटका हुआ पाया. मकानमालिक ने उसके शव को देखा, अंदर से बंद कमरे को तोड़ दिया और पीसीआर कॉल की. पुलिस अधिकारी ने कहा, एचआरएच में उसे मृत घोषित कर दिया गया. अपराध टीम और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उसका कमरा सील कर मोबाइल फोन, दुपट्टा जब्त कर लिया गया. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
अधिकारी ने कहा कि अब तक कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है और इसका कारण व्यक्तिगत लगता है. परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- WOMAN CONSTABLE DEATH: शादी से 2 दिन पहले महिला कांस्टेबल की मौत, बाथरूम में मिला हल्दी लगा शव
2 अक्टूबर को भी एक महिला कांस्टेबल की मिली थी लाश : कुछ महिने पहले भी दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल को उसके घर के कमरे में मृत पाया गया था. 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में किराए के अपार्टमेंट में अकेली रहती थी. पुलिस अधिकारी ने बताया ,"महिला द्वारा आत्महत्या के संबंध में एक पीसीआर कॉल सुबह प्राप्त हुई थी. यह पाया गया कि मिजोरम की रहने वाली 26 साल की एक महिला, जो पीएस किशनगढ़ में कांस्टेबल के रूप में तैनात थी, वार्ड नंबर 2 महरौली के एक घर में किरायेदार के रूप में रह रही थी. उसकी मृत्यु हो गई. रात में अपने किराए के परिसर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली." मौत की इस मामले की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि उत्तरी दिल्ली से एक और महिला कांस्टेबल का शव बरामद किया गया है.